शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित बालक को दत्तक ग्रहण नियमों का पालन करते हुए भागलपुर के दंपति के द्वारा गोद लिया गया. यह विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान,शेखपुरा का दूसरा बालक था, जिसे एक परिवार का नाम मिला है. इससे पहले भी मई 2025 में एक बच्चे को इसी प्रक्रिया से परिवार की छांव दी गई थी. विदित हो कि नवजात, परित्यक्त एवं अनाथ बच्चों की देखभाल करते हुए एक समय सीमा तक उसके परिवार का इंतजार किया जाता है और जैविक परिवार नहीं मिलने की स्थिति में उसके गोद देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर एक नए परिवार से मिलाया जाता है. सहायक निदेशक श्वेता कौर द्वारा आम जनमानस से अनुरोध किया गया है कि किसी भी अनाथ ,परित्यक्त या लावारिस बच्चे की जानकारी मिलने पर तुरंत 112 पर सूचित करें , ताकि बच्चे को अविलंब संरक्षण दिया जा सके. विदित हो कि दत्तक ग्रहण के मौके पर सहायक निदेशक श्वेता कौर, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

