19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकाया पैसा मांगने पर मारपीट तीन लोग हुए जख्मी

थाना क्षेत्र के बेलदारी बिगहा गांव में बकाया मांगने पर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

हिलसा. थाना क्षेत्र के बेलदारी बिगहा गांव में बकाया मांगने पर दो गुटों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी की पहचान बेलदारी बिगहा गांव निवासी कृष्ण प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय पत्नी रेखा देवी व 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शामिल हैं. जख्मी चंदन कुमार ने बताया कि गांव में ही किराना दुकान चलाते हैं. दुकान से गांव के ही एक व्यक्ति उधार समाग्री ले गया था. उधार पैसा की मांग तो अपने सहयोगी के साथ गुरुवार को दुकान पर आकर गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर मारपीट करने लगा. मारपीट होते देख माता पिता बीच बचाना करने आये तो उसे भी मारपीट जख्मी कर दिया. सभी जख्मी को स्थानीय लोग की सहयोग से हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है. थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि इस संबंध में आवेदन दिया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel