13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत किया जागरूक

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को हिलसा शहर के मध्य विद्यालय मई मे नाटक व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले स्कूली बच्चों के द्वारा बाल विवाह को लेकर नाटक प्रस्तुत किया गया.

हिलसा (नालंदा). बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत शुक्रवार को हिलसा शहर के मध्य विद्यालय मई मे नाटक व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले स्कूली बच्चों के द्वारा बाल विवाह को लेकर नाटक प्रस्तुत किया गया. पेंटिंग एवं रंगोली समेत अन्य कार्यक्रमों के द्वारा बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज को प्रेरित किया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय के सभी शिक्षकों के देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन ने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिये सरकार के द्वारा सख्ती कानून बनाया गया है. लड़कियों को 18 एवं लड़कों को 21 साल के बाद ही शादी करना है. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह के दुरुपयोग के बारे में जागरूकता फैलाना, लोगों को बाल विवाह के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करना है. विद्यालय में छात्र छात्राओं को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सामूहिक संकल्प दिलाया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार पंकज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक अभिशाप है जो बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा पर गहरा नकारात्मक प्रभाव डालता है. उन्होंने बताया कि बाल विवाह न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि यह बच्चों को सपनों और उनके समग्र विकास में बाधक है. मौके पर शिक्षक राजेश कुमार,ज्योति कुमारी, सिम्पल कुमारी, खुश्बू, कवीता सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel