21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

548 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

बिहार थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए गौरागढ़ मुहल्ला से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की है.

बिहारशरीफ. बिहार थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए गौरागढ़ मुहल्ला से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सदर डीएसपी नुरूल हक ने बताया कि रविवार को गश्ती के दौरान पुलिस टीम ने नशे की हालत में हुड़दंग कर रहे एक युवक को पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम आशुतोष कुमार उर्फ राहुल कुमार (उम्र 27 वर्ष) बताया. उसने खुलासा किया कि वह गौरागढ़ के सुधीर कुमार और पंडितनगर के निरंजन कुमार उर्फ गंडोल से ब्राउन शुगर की पुड़िया लेकर बेचता है. उसकी निशानदेही पर अंचलाधिकारी बिहारशरीफ एवं थानाध्यक्ष बिहार के नेतृत्व में गौरागढ़ मुहल्ले में स्थित सुधीर कुमार के घर की घेराबंदी कर छापामारी की गई. तलाशी के दौरान पुलिस ने कुल 548 पुड़िया (वजन 289.15 ग्राम) ब्राउन शुगर तथा 5,12,605 नगद बरामद किया. सुधीर कुमार ने स्वीकार किया कि यह राशि ब्राउन शुगर की बिक्री से प्राप्त हुई है और वह लंबे समय से इस अवैध कारोबार में शामिल है. मौके से सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बरामद पुड़िया, नगद राशि सहित सभी सामग्रियों की विधिवत जब्ती सूची तैयार की. आशुतोष कुमार को भी हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले में बिहार थाना में कांड दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष बिहार और उनकी टीम की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, क्योंकि इससे क्षेत्र में नशे के अवैध नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel