सिलाव. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर शाम एसटीएफ की टीम ने हथियारों की बड़ी डील करने पहुंचे दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि उनके तीन साथी मौके से फरार हो गये. राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि एसटीएफ के जवानों को सूचना मिली थी कि सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव के पास कुछ हथियार तस्कर अवैध हथियारों की बड़ी डील करने आने वाले हैं. सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम गुप्त रूप से मौके पर पहुंचकर निगरानी करने लगी. कुछ देर बाद करीब पांच लोग वहां पहुंचे और बातचीत करने लगे. इसी दौरान एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी शुरू की, लेकिन पुलिस की मौजूदगी का आभास होते ही तस्कर भागने लगे. एसटीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दो तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार तस्करों की पहचान घोस्तावां गांव निवासी विपिन प्रसाद के पुत्र विक्रम कुमार और करियन्ना गांव निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

