23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर शाम एसटीएफ की टीम ने हथियारों की बड़ी डील करने पहुंचे दो तस्करों को गिरफ्तार किया.

सिलाव. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर शाम एसटीएफ की टीम ने हथियारों की बड़ी डील करने पहुंचे दो तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि उनके तीन साथी मौके से फरार हो गये. राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि एसटीएफ के जवानों को सूचना मिली थी कि सिलाव थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव के पास कुछ हथियार तस्कर अवैध हथियारों की बड़ी डील करने आने वाले हैं. सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम गुप्त रूप से मौके पर पहुंचकर निगरानी करने लगी. कुछ देर बाद करीब पांच लोग वहां पहुंचे और बातचीत करने लगे. इसी दौरान एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी शुरू की, लेकिन पुलिस की मौजूदगी का आभास होते ही तस्कर भागने लगे. एसटीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दो तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार तस्करों की पहचान घोस्तावां गांव निवासी विपिन प्रसाद के पुत्र विक्रम कुमार और करियन्ना गांव निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है.

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और उनसे मिले सुराग के आधार पर फरार तीनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि ये लोग नालंदा और आसपास के जिलों में हथियारों की सप्लाई से जुड़े हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर उनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल दोनों को सिलाव थाना पुलिस के हवाले कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel