चंडी/ थरथरी. थरथरी प्रखंड के अमेरा पंचायत की सभी 15 आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों के बीच बांटे जाने के लिए भेजे गए चावल में कीड़े व खराब गुणवत्ता पाए जाने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पूरे राशन को वापस लौटा दिया. सेविकाओं ने बताया कि चंडी एसएफसी गोदाम से भेजा गया चावल कीड़ायुक्त, सड़ा तथा कई बार लूज बोरी में भरा हुआ था, जो उपयोग लायक नहीं था. सेविकाओं ने सवाल उठाया कि ऐसे खराब चावल को वे लाभुकों के बीच कैसे वितरित करें. विरोध के बाद अमेरा पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से भेजा गया चावल वापस चंडी एसएफसी गोदाम भेज दिया गया. इधर, मंगलवार को जिला गोदाम प्रबंधक ने चंडी एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने बताया कि गोदाम में चावल की गुणवत्ता सामान्यत: ठीक पाई गई, सिर्फ जमीन पर रखा थोड़ा-सा चावल खराब था. उन्होंने निर्देश दिया कि भविष्य में चावल को जमीन पर सीधे न रखकर उचित सतह पर रखने की व्यवस्था की जाए. इस बीच थरथरी बीडीओ गौरी कुमारी ने भी पुष्टि की कि अमेरा पंचायत के 15 आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजा गया चावल गुणवत्तापूर्ण नहीं था, इसलिए पूरे चावल को वापस लौटा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

