राजगीर. पर्यटक नगरी राजगीर को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमणमुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर परिषद ने सख्त रुख अपनाया है. नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी कृष्णा जोशी के नेतृत्व में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी सड़क किनारे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान उन्होंने स्वयं सड़कों पर उतरकर अभियान की निगरानी की और लोगों को साफ-सफाई एवं सुव्यवस्थित दुकान संचालन के प्रति जागरूक किया. उन्होंने शुरुआत में अतिक्रमणकारियों से संवाद कर उन्हें स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने और शहर को सुंदर बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की. लेकिन चेतावनी के बावजूद जिन्होंने नियमों की अनदेखी की, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी. सड़क किनारे लगाये गये ठेलों एवं दुकानों से पहले जुर्माना वसूला गया. इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गयी. अभियान के दौरान धर्मशाला रोड, पटेल चौक, हनुमान चौक, कुंड रोड, बस स्टैंड, धुर्वा मोड़, हॉस्पिटल रोड और छबिलापुर रोड में मांस-मछली, मुर्गा- मुर्गी विक्रेताओं सहित अन्य दुकानदारों पर कार्रवाई की गयी. सिटी मैनेजर सुजीत कुमार ने बताया कि यह अभियान कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता और दृढ़ता के साथ चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में सड़क किनारे के अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है. दूसरे चरण में फुटपाथों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे. इसके अलावा नगर परिषद जल्द ही पॉलिथीन मुक्त राजगीर अभियान भी शुरू करने जा रहा है. इसके तहत प्रतिबंधित पॉलिथीन के थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की तैयारी की जा रही है. इस अभियान में कार्यपालक पदाधिकारी के साथ सिटी मैनेजर सुजीत कुमार, सफाई निरीक्षक शंकर यादव, गणपत यादव, आलोक कुमार, गिरानी कुमार सहित नगर परिषद के अन्य कर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे. नगर परिषद का यह प्रयास राजगीर को स्वच्छ, व्यवस्थित और पर्यटक-हितैषी शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

