7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथकटवा कांड मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार

जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारे गांव में साढ़े चार माह पूर्व घटित चर्चित और जघन्य हथकटवा कांड सहित कई संगीन मामलों के फरार आरोपी दानी यादव को जिला पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

शेखपुरा. जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारे गांव में साढ़े चार माह पूर्व घटित चर्चित और जघन्य हथकटवा कांड सहित कई संगीन मामलों के फरार आरोपी दानी यादव को जिला पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता पाई. छापामारी का नेतृत्व नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने डीआईयू टीम के सहयोग से उसे पटना जिले के हाथीदह थाना क्षेत्र अंतर्गत औटा गांव स्थित ननिहाल से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी कारे गांव निवासी भुनेश्वर यादव का पुत्र बताया गया है. गिरफ्तार बदमाश ने गत 16 नवंबर को दिनदहाड़े खेत में फसल का पटवन कर रहे गांव के ही सरयुग यादव के 25 वर्षीय पुत्र बबलू यादव के दोनों हाथ को कलाई से ऊपर तेज धार वाले हथियार से काटकर अपने साथ ले भागा था. तब से वह इस फरार चल रहा था. बता दें कि वर्षों से चली आ रही दो पक्षों के वर्चश्व की लड़ाई में एक पक्ष के लोगों ने उसी दिन गांव के एक 55 वर्षीय किसान श्याम देव यादव को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया था. इस घटना के प्रतिशोध में घायल किसान पक्ष के दानी यादव और अन्य लोगो ने दूसरे पक्ष के बबलू यादव के दोनो हाथ को तेज धार वाले हथियार से काटकर शरीर से अलग कर दिया था और काटे गए दोनो हाथ को अपने साथ ले भागे थे. इस बाबत नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शातिर बदमाश के विरुद्ध स्थानीय नगर थाना में पूर्व से तीन संगीन कांड दर्ज है. जानलेवा हमला, ,गोलीबारी, आर्म्स एक्ट जैसे नगर थाना में दर्ज कांड संख्या 465 /18, 387 /21 तथा 517/23 में इसकी तलाश पुलिस को बेसब्री से थी. पटना जिला में बीती रात्रि गिरफ्तार किए जाने के बाद गुरुवार को यहां कड़ी पुलिस निगरानी में लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें