22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दनियावां-राजगीर पैसेंजर ट्रेन से लावारिस बच्ची बरामद

दनियावां से राजगीर आने वाली पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी से लगभग छह माह की एक अबोध बच्ची को जीआरपी थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह सकुशल बरामद किया है.

राजगीर. दनियावां से राजगीर आने वाली पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी से लगभग छह माह की एक अबोध बच्ची को जीआरपी थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह सकुशल बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बच्ची ट्रेन की एक सीट पर अकेली पड़ी मिली, जिसे मंगलवार सुबह सफाई कर्मियों ने ट्रेन की नियमित सफाई के दौरान देखा. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी को दी. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह ट्रेन सोमवार की रात करीब 11 बजे दनियावां से राजगीर रेलवे स्टेशन पहुंची थी. सुबह सफाई के दौरान बच्ची सोई हुई मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को अपनी सुरक्षा में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि काफी प्रयास के बावजूद बच्ची के परिजनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ, हिष्ट-पुष्ट और साफ-सुथरे कपड़ों में है. इससे आशंका है कि उसे रेलगाड़ी में किसी के द्वारा जानबूझ कर छोड़ दी गयी है. घटना के बाद स्टेशन पर किसी ने भी बच्ची के संबंध में पूछताछ नहीं की है. इससे मामला और भी गंभीर हो गया है. पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लावारिस बच्ची को बिहारशरीफ के चाइल्ड केयर सेंटर को सुरक्षित अभिरक्षा में सौंप दिया गया है. साथ ही बच्ची के परिजनों का पता लगाने के लिए आसपास के सभी थानों को सूचना भेज दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बच्ची ट्रेन में कैसे और किन परिस्थितियों में छोड़ी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel