बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत राजोपुर गांव में मंगलवार की रात पूर्व के विवाद को लेकर दो गोतिया के बीच मारपीट हो गई. जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिंद में भर्ती कराया गया. जख्मी की पहचान राजोपुर गांव निवासी अनिल पासवान का 23 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है. वहीं जख्मी को चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ पर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

