20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरनौत में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज हादसा : तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

हरनौत में रविवार की शाम हुए निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) हादसे को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने जांच के आदेश जारी कर दिये हैं.

बिहारशरीफ. हरनौत में रविवार की शाम हुए निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) हादसे को लेकर बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने जांच के आदेश जारी कर दिये हैं. निगम ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय तकनीकी जांच समिति का गठन किया गया है. साथ ही, ब्रिज की सुरक्षा और गुणवत्ता का सेफ्टी ऑडिट आइआइटी पटना या एनआइटी पटना जैसे प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों से कराया जायेगा.

निगम ने अपने प्रारंभिक आकलन में हादसे का कारण स्टेजिंग के क्लैंप में लगे नट-बोल्ट के टूटने को बताया है. निगम के अनुसार, गर्डर की कास्टिंग पूरी हो जाने के बाद स्टेजिंग-शटरिंग का सहारा अचानक कमजोर पड़ गया, जिससे इसका एक हिस्सा ध्वस्त हो गया. हादसे में सौभाग्य से किसी की जान नहीं गयी, हालांकि एक मजदूर घायल हो गया जिसे जिला प्रशासन की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

अभियंताओं और ठेकेदार से मांगा स्पष्टीकरण : घटना की गंभीरता को देखते हुए पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक ने परियोजना से जुड़े सभी अभियंताओं एवं ठेकेदार (संवेदक) से तत्काल जवाब मांगा है. निगम ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही या तकनीकी चूक पायेे जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार पर कार्रवाई तय है. गठित जांच समिति में उप-मुख्य अभियंता (कार्य अंचल-1) और उप-मुख्य अभियंता (कार्य अंचल-2) को शामिल किया गया है. समिति को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट निगम मुख्यालय को सौंपे.

स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल : हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया था कि घटना में छह मजदूर घायल हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी गंभीर सवाल खड़े किये. उनका कहना था कि अगर निर्माण मानकों का सही तरीके से पालन किया गया होता, तो इस तरह की घटना नहीं घटती. स्थानीय स्तर पर उठे इन सवालों को देखते हुए अब निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि केवल आधिकारिक जांच और तकनीकी सेफ्टी ऑडिट के बाद ही हादसे के असली कारणों और जिम्मेदारियों का खुलासा हो पायेगा.

जांच रिपोर्ट व सेफ्टी ऑडिट पर टिकी निगाहें : गौरतलब है कि हरनौत बाजार के पास करोड़ों की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा कराया जा रहा है. इस पुल के बन जाने से न केवल जाम की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि आवागमन भी सुगम होगा, लेकिन रविवार को हुई इस घटना ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है. अब सबकी निगाहें निगम की जांच रिपोर्ट और आइआइटी-एनआइटी से होने वाले सेफ्टी ऑडिट पर टिकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel