16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर घर नल जल योजना की जमीनी हकीकत जानने को पहुंच रहा अधिकारियों का दल

हर घर नल जल योजना की जमीनी हकीकत को जानने के लिए डीएम आरिफ अहसन ने अधिकारियों के दल को जिम्मेवारी सौंपते हुए उनसे रिपोर्ट मांगी है.

शेखपुरा. हर घर नल जल योजना की जमीनी हकीकत को जानने के लिए डीएम आरिफ अहसन ने अधिकारियों के दल को जिम्मेवारी सौंपते हुए उनसे रिपोर्ट मांगी है. इस कार्य के लिए जिले के 26 जिला स्तरीय पदाधिकारियों को लगाया गया है. इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि जिला स्तरीय सोमवारीय साप्ताहिक बैठक में पीएचइडी, शेखपुरा द्वारा संचालित हर घर नल का जल योजना के तहत छूटे हुए टोलों में निर्माणधीन जलापूर्ति योजनाएं की समीक्षा की गयी थीं. जिसमें समीक्षा के क्रम में पाया गया कि योजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है, जिसको लेकर निर्माण कार्य मानक प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण जांच हेतु जिला स्तरीय टीम के द्वारा कराया जा रहा है. जांच हर घर नल का जल योजना की स्थिति से अवगत होने के लिए सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में जाकर यह सुनिश्चित करना होगा कि योजना धरातल पर सुचारू रूप से कार्य कर रही है या नहीं. साथ ही हर घर तक नल का जल पहुंचाया जा रहा है कि नहीं. सामग्री की गुणवत्तापूर्ण नल जल योजना अंतर्गत उपयोग की गयी है़ यथा- पाइप, टोटी और अन्य मशीनरी की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की जायेगी. इस कार्य हेतु कुल 26 जिला स्तरीय पदाधिकारियों को लगाया गया है. सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का भी औचक निरीक्षण किया जायेगा. इसके साथ ही निर्माण कार्य की गति और गुणवत्ता दोनों की जांच कर डीएम को प्रतिवेदनों से अवगत कराना अनिवार्य है. डीएम द्वारा निर्देश दिया है कि सभी जांच अधिकारी पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ निरीक्षण करें. जांच के उपरांत, एक विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर जल्द से जल्द डीएम कार्यालय को सौंपना होगा, ताकि कमियों को समयसीमा के अंदर दूर किया जा सके और दोषी पाये जाने पर संबंधित एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. साथ ही उम्मीद है कि इस जांच अभियान से जिले में चल रही योजनाओं की गुणवत्ता में सुधार आयेगा और आम जनता को इनका पूरा लाभ मिल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel