11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना हाइकोर्ट का दल पहुंचा शेखपुरा, वार्षिक निरीक्षण कार्य आज से

न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण सोमवार से किया जाएगा. पटना उच्च न्यायालय से निरीक्षण का दल यहां पहुंच गया है.

शेखपुरा. न्यायालय का वार्षिक निरीक्षण सोमवार से किया जाएगा. पटना उच्च न्यायालय से निरीक्षण का दल यहां पहुंच गया है. पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रुद्र प्रकाश मिश्रा दो और तीन मई को निरीक्षण कार्य को लेकर यहां पहुंचेंगे. जिला न्यायालय में वार्षिक निरीक्षण को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि न्यायाधीश न्यायमूर्ति के यहां पहुंचने के पूर्व निरीक्षी दल में एसओ अतुल कुमार सिंह, एएसओ मनीष कुमार ,प्रहलाद प्रियदर्शी आदि यहां पहुंचकर सोमवार से निरीक्षण का कार्य शुरू कर देंगे. इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय के निगरानी निबंधक प्रजेश कुमार ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार पांडेय को पत्र लिखकर निरीक्षण के सभी कार्य को लेकर आवश्यक व्यवस्था करने का आग्रह किया है. वार्षिक निरीक्षण के दौरान यह दल जिला न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी के द्वारा निष्पादित किए जाने वाले कार्यों का बारीक से निरीक्षण करेगा. निरीक्षण के दौरान जिले में लंबित एक -एक मामलों के केस रिकॉर्ड का अवलोकन भी किया जाएगा. इस दौरान मुकदमा लड़ने आने वाले लोगों के सुविधा को लेकर न्यायाधीश न्यायमूर्ति द्वारा जिला प्रशासन और अधिवक्ता संघ के साथ के साथ मंत्रणा का भी कार्यक्रम निर्धारित है. न्यायाधीश के जेल जाने का कार्यक्रम है. जहां वे कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel