13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे में तापमान में छह डिग्री की बढ़ोतरी

काल बैसाखी के प्रभाव के समाप्त होते ही जिले का तापमान पिछले 24 घंटे में लगभग 6 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ गया.

शेखपुरा. काल बैसाखी के प्रभाव के समाप्त होते ही जिले का तापमान पिछले 24 घंटे में लगभग 6 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ गया. जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बन रहा. शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. जबकि, सवेरे में न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया, जो कि पूरे राज्य का सबसे कम तापमान रहा. शनिवार को आसमान में सूर्य चमकने के बीच-बीच बादल भी मंडराते देखे गए. हालांकि, बेमौसम हुई बारिश के कारण जिले के रबी और प्याज तथा गर्मा सब्जी के उत्पादक किसानों की पूरी तरह कमर तोड़ दी है. तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश की समाप्ति के बाद किसान खेतों में भीगी गेहूं के फसल को सुखाने में जुट गए हैं. पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से खेतों में पानी जमा हो जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. प्याज उत्पादक किसानों के तैयार माल भींग जाने के कारण उन्हें क्षति हुई है. जिसकी भरपाई अब इस साल नहीं होने वाली है. प्याज की खेती में किसानों को कड़ी मेहनत के साथ-साथ उर्वरक और कीटनाशकों के साथ-साथ फसल के पैदावार लेने के लिए बड़ी मात्रा में छिड़काव का प्रयोग करना पड़ता है. सरकार के निर्देशों के आलोक में स्थानीय कृषि विभाग द्वारा फसल के नुकसान का जायजा लेने का काम शुरू कर दिया गया है. लेकिन इस काम की धीमी गति से किसानों में अब क्षोभ देखा जा रहा है. मौसम की मार झेलने के बाद अब किसान अधिकारियों के मुंह ताकने को मोहताज है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में जिले का तापमान क्रमिक रूप से बढ़ते रहेगा. लोगों को गर्मी सताएगी हालांकि अगले सप्ताह हवा के कम दबाव के कारण एक नए पश्चिमी विक्षोभ की भविष्यवाणी भी की गई है. इसके असर से मौसम में फिर से बदलाव आ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel