22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

रामनवमी पूजा को लेकर हरनौत थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. हरनौत थाना क्षेत्र के नपं व प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवी ने भाग लिया.

बिहारशरीफ. रामनवमी पूजा को लेकर हरनौत थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई. हरनौत थाना क्षेत्र के नपं व प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए पंचायत प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवी ने भाग लिया. बैठक में बीडीओ उज्जवल कांत, ईओ सौरभ सुमन, सीओ सोनू कुमार व एसएचओ अमरदीप कुमार समेत अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे. वहीं बैठक की अध्यक्षता बीडीओ उज्ज्वल कांत ने किया. बीडीओ ने कहा कि पर्व त्यौहार सामाजिक सद्भावना बढ़ाने को लेकर आयोजित किया जाता है ना कि सद्भावना बिगाड़ने को. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन पर भड़काऊ गाना बजा कर या किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी न करें किसी की भावना को ठेस पहुंचाना उचित नहीं है ऐसा करने से पर्व त्यौहार का महत्व कम हो जाता है. एसएचओ ने कहा कि पर्व त्यौहार के अवसर पर असामाजिक तत्व के लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर सद्भावना बिगड़ते हैं.ऐसे लोग किस जाति धर्म संप्रदाय के नहीं होते हैं. उन्हें चिन्हित करने की जरूरत है. उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से डीजे बजाने की बात कही. इस दौरान चैती छठ पूजा को भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात चली. उन्होंने कहा कि सबनहुआडीह घाट पर चैती छठ पूजा मुख्य रूप है. जिसपर पुलिस की नज़र रहेगी. बैठक में आए लोगों से उक्त दोनों पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की. मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि धीरज कुमार उर्फ पल्लू सिंह , उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह , भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता सन्नी कुमार पटेल , मुखिया प्रतिनिधि बरे पासवान , मुखिया प्रतिनिधि सोमेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel