राजगीर. केंद्रीय विद्यालय संगठन, पटना संभाग के सभी केंद्रीय विद्यालयों के 55 प्राथमिक शिक्षकों की तीन दिवसीय ‘जोड़ो ज्ञान’ कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार को राजगीर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आयुध निर्माणी नालंदा के महाप्रबंधक सुभाष चंद्र यादव ने किया. जोड़ो ज्ञान एजुकेशन, दिल्ली की संसाधिकाएं पूजा और ऋतु तथा मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य विवेक किशोर द्वारा हरित वसुंधरा और अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया. विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को ऊर्जावान बनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि पुस्तकीय ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान आज की शिक्षा की अनिवार्य आवश्यकता बन गया है. केंद्रीय विद्यालय संगठन और जोड़ो ज्ञान संस्थान इस दिशा में सराहनीय प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा अब केवल जानकारी प्रदान करने तक सीमित नहीं हो सकती, बल्कि उसे रोचक, उपयोगी और जीवन से जुड़ा होना चाहिए. गणित विषय को छात्रों के लिए रुचिकर और सरल बनाना हर शिक्षक का दायित्व है. इस प्रकार की कार्यशालाएं शिक्षा पद्धति में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होंगी तथा नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को गति प्रदान करेंगी. तीन दिवसीय प्रशिक्षण के बाद शिक्षक जब अपने विद्यालयों में लौटेंगे तो निश्चित ही छात्रों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. अतिथियों और प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य विवेक किशोर ने कहा कि जोड़ो ज्ञान का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक स्तर पर बच्चों में गणित की बुनियादी अवधारणाओं को सुदृढ़ करना है. उन्होंने कहा कि कई बार आधारभूत समझ न होने के कारण गणित बच्चों को कठिन लगने लगता है और वे जीवनभर इससे दूरी महसूस करते रहते हैं. इसी स्थिति से बचाने तथा छात्रों में गणित की सही समझ विकसित करने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन जोड़ो ज्ञान फाउंडेशन के सहयोग से शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहा है, ताकि वे कक्षा में सरल, आकर्षक और गतिविधिपूर्ण तरीके से गणित पढ़ा सकें. संसाधिकाओं ने पहले दिन प्रशिक्षणार्थियों को रुचिकर गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न गणितीय अवधारणाओं से परिचित कराया. इनमें कदम नाप, रंगोमीट्री (रंगोली और ज्यामिति का संयोजन), बिना ढांचे की गिनती तथा ट्रेन मेकिंग गेम जैसी गतिविधियां शामिल थीं, जिनसे गणित सीखना सहज और मनोरंजक बन गया. विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं मुख्याध्यापक संजय कुमार रंजन ने कहा कि पटना संभाग द्वारा इस कार्यशाला के लिए केंद्रीय विद्यालय नालंदा का चयन होना संस्थान के लिए गर्व की बात है. सभी प्रतिभागियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिले, इसके लिए विद्यालय द्वारा समुचित तैयारियां की गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

