राजगीर. रोपवे परिसर के इंटीग्रेटेड बिल्डिंग में अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के नेतृत्व में मॉकड्रिल सह अग्निशमन यंत्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर अग्निशामक विभाग के कर्मियों द्वारा मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया. इस दौरान भवन में लगे विभिन्न अग्निशमन यंत्रों की कार्यक्षमता की जांच की गयी. आपातकालीन स्थिति में उनकी उपयोगिता पर विशेष बल दिया गया. मॉकड्रिल के माध्यम से आग लगने जैसी संभावित आपदा से निपटने की तैयारियों का आकलन किया गया. प्रशिक्षण में कर्मचारियों को बताया गया कि आग लगने की स्थिति में घबराए बिना कैसे प्राथमिक कार्रवाई करनी चाहिए. अग्निशमन यंत्रों का सुरक्षित उपयोग कैसे किया जाए, और आग की सूचना समय पर संबंधित विभाग तक कैसे पहुँचाई जाए. इस अवसर पर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी रवींद्र राम ने कहा कि इस प्रकार की मॉकड्रिल समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए. ताकि कर्मियों में सजगता बनी रहे. किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके. इस अवसर पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

