11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर की दो झोपड़ियों में अगलगी से बच्ची झुलसी

शहर के यूथ हॉस्टल (मेला थाना) के पास बीती देर रात्रि दो झोपड़ी में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना सामने आयी है.

राजगीर. शहर के यूथ हॉस्टल (मेला थाना) के पास बीती देर रात्रि दो झोपड़ी में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना सामने आयी है. दोनों जगहों पर सो रहे परिवारों ने किसी तरह बाहर भागकर अपनी जान बचायी है. इस अगलगी में एक मासूम बच्ची आंशिक रूप से झुलस गयी है, जबकि एक बकरी की मौत हो गयी है. इस घटना में नगद सहित हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है. पीड़ितों में हनुमान मंदिर छोटी छौनी के पुजारी वासुदेव दास, उनकी पत्नी लीला देवी तथा वृद्ध दंपति रामचंद्र चौधरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि रात लगभग 12 बजे झोपड़ी के अंदर धुआं भरने और बाहर से आहट की आवाज आने पर उनकी नींद टूटी. जबतक वे लोग कुछ समझ पाते झोपड़ी की छप्पर आग की लपटों में घिर चुकी थी. सभी किसी तरह बाहर भागकर जान बचाने में सफल हुए. लेकिन देखते ही देखते पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फायर मैन अजीत कुमार और उनकी टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया और उसे आसपास फैलने से रोका. तबतक झोपड़ी में रखा कपड़ा, कंबल, अनाज, पंखा और नगद समेत अन्य सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका था. वासुदेव दास की तीन वर्षीय नातिन परी कुमारी का चेहरा बाहर निकलने के दौरान झुलस गया, जबकि उनके लगभग साढ़े दस हजार रुपये भी जल गए. वहीं रामचंद्र चौधरी की बकरी झुलस कर मर गई है. उनके 30 हजार रुपये नकद भी राख हो गए. दोनों परिवारों ने आरोप लगाया कि कुछ दिनों से इलाके में अज्ञात आपराधिक तत्वों का जमावड़ा लग रहता है, जो देर रात तक घूमते रहते हैं. उन्हें आशंका है कि आग लगाने में इन्हीं का हाथ हो सकता है. पीड़ितों ने रोते हुए कहा कि ठंड के मौसम में अब सिर छुपाने के लिए जगह तक नहीं बची है. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मामले की गहन छानबीन की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि पीड़ितों द्वारा थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. घटना के बाद शहर में आक्रोश है. लोगों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि गरीब व वृद्ध दंपति की झोपड़ी जलाना अमानवीय कृत्य है. लोगों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और पीड़ितों को राहत एवं सुरक्षा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel