11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली चोरी में 10 उपभोक्ताओं पर किया गया जुर्माना

बिजली चोरी पर नियंत्रण के लिये शहर में ताबड़तोड़ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. पिछले तीन दिनों के अंदर इस अभियान के दौरान तीन दर्जन से भी अधिक उपभोक्ताओं के घरों में लगे मीटरों की जांच की गयी और इस क्रम में कुल दस उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पाया गया.

बिहारशरीफ. बिजली चोरी पर नियंत्रण के लिये शहर में ताबड़तोड़ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. पिछले तीन दिनों के अंदर इस अभियान के दौरान तीन दर्जन से भी अधिक उपभोक्ताओं के घरों में लगे मीटरों की जांच की गयी और इस क्रम में कुल दस उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पाया गया. बिहारशरीफ विधुत डिविजन के शहरी एरिया के कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजस्व क्षति के मामले में इन सभी उपभोक्ताओं के विरूद्ध संबंधित थाने में संबंधित कनीय विधुत अभियंता द्वारा जुर्माना लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कोई उपभोक्ता मीटर बाइपास, टोका लगाकर एवं मीटर में छेड़छाड़ कर चोरी की बिजली से घरों एवं प्रतिष्ठानों को रौशन कर रहे थे. इधर, विभाग की इस कार्रवाई के बाद बिजली की चोरी कर रहे घरों एवं प्रतिष्ठानों के संचालकों में हड़कंप मच गया है. बिहारशरीफ टाउन वन के सहायक विधुत अभियंता संजीत कुमार, एसटीएफ की सहायक विधुत अभियंता अन्नू रानी, बड़ी पहाड़ी के कनीय अभियंता नवलेश कुमार, नई सराय कनीय अभियंता राम कुमार, धनेश्वरघाट कनीय अभियंता विकास कुमार, बड़ी दरगाह कनीय अभियंता अमित कुमार व रामचंद्रपुर कनीय अभियंता एवं कर्मी़ बिहारशरीफ टाउन वन के सहायक विधुत अभियंता संजीत कुमार ने बताया कि लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोहल्ले के शिवेंद्र कुमार पर 32 हजार 903 रूपये, जुर्माना, बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मल्लिक टोला निवासी मकसूर आलम पर 48 हजार 84 रूपये, बैगनाबाद राजपूताना मोहल्ला निवासी ठाकुर विश्वदेव नारायण सिंह पर 49 हजार 807 रूपये, बैगनाबाद मोहल्ला निवासी सरफराज आलम पर 37 हजार 766 रूपये एवं मोहम्मद पप्पू पर 42 हजार 464 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. इसी प्रकार बिहार थाना क्षेत्र के बनौलिया मोहल्ला निवासी शहाब अनवर पर 32 हजार 570 रूपये जुर्माना एवं इसी थाना क्षेत्र के झींगनगर संगत गली मोहल्ला निवासी तेतरी देवी पर 32 हजार 80 रूपये व विजय रजक पर 28 हजार 817 रूपये एवं गौरागढ़ मोहल्ला निवासी मोहम्मद अब्दुला पर 68 हजार 764 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ला निवासी रणजीत कुमार पर 17 हजार 546 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. सहायक विधुत अभियंता संजीत कुमार ने बताया कि इन उपभोक्ताओं पर लगाये गये जुर्माना राशि की वसूली के लिये संबंधित क्षेत्र के थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel