23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 80 प्रतिशत सोलर पैनल और करकट शेड बर्बाद

गुरुवार को जिले में आए भीषण आंधी-तूफान ने सोलर ऊर्जा संयंत्रों और करकट शेड को भारी नुकसान पहुंचाया है.

बिहारशरीफ. गुरुवार को जिले में आए भीषण आंधी-तूफान ने सोलर ऊर्जा संयंत्रों और करकट शेड को भारी नुकसान पहुंचाया है. प्रारंभिक अनुमानों के मुताबिक, जिले के लगभग 70 से 80 प्रतिशत सोलर पैनल और करकट शेड इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आकर नष्ट हो गए हैं. आंधी के तेज झोंकों ने समाहरणालय, बाजार समिति, अस्पतालों सहित कई सरकारी भवनों की छतों पर लगे सोलर पैनलों को नुकसान पहुंचाया. शहर के कई आवासीय इलाकों में भी लोगों के घरों की छतों पर लगे सोलर पैनल टूटकर बिखर गए. ग्रामीण क्षेत्रों में अनुदान राशि पर बनाये गये सेालर पैनल भी बर्बाद हुए हैं. पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी जैसी योजनाओं के तहत बने करकट शेड भी आंधी की भेंट चढ़ गए. कई स्थानों पर तो पूरे करकट शेड वाले ढांचे ही उखड़ गए हैं, जिससे छोटे व्यवसायियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि महंगे बिजली बिलों से निजात पाने के लिए लोगों ने जिस उत्साह से सोलर पैनल लगवाए थे, आंधी ने उन सभी को बर्बाद कर दिया. अब उन्हें न केवल बिजली बिल का संकट झेलना पड़ेगा, बल्कि सोलर पैनलों की मरम्मत या नए सिरे से स्थापना का भारी खर्च भी वहन करना पड़ेगा. प्रशासन ने शुरू किया आकलन जिला प्रशासन ने सोलर पैनलों और करकट शेड को हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि पीड़ितों को राहत पहुंचाने और नुकसान की भरपाई के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे. इस आपदा ने न केवल पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा के स्रोतों को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी गहरा आघात किया है. प्रशासन से जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने की अपेक्षा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel