10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर में गुरुवार से शुरू होगा नविस का 33वां नेशनल हैंडबॉल मीट

पर्यटक शहर राजगीर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार से नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 33वां नेशनल हैंडबॉल मीट 2025 का शुभारंभ होने जा रहा है.

राजगीर. पर्यटक शहर राजगीर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में गुरुवार से नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 33वां नेशनल हैंडबॉल मीट 2025 का शुभारंभ होने जा रहा है. इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन नालंदा के युवा जिलाधिकारी कुंदन कुमार करेंगे. उद्घाटन समारोह में पटना संभाग के उपायुक्त धर्म दत्त शर्मा एवं अन्य वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. विद्यालय के प्राचार्य विनीत कुमार शुक्ला ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति के कुल आठ संभागों यथा पटना, शिलांग, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, लखनऊ, जयपुर और पुणे के चयनित खिलाड़ी प्रतिभागी शामिल होंगे. प्रत्येक संभाग से 36 बालक और 36 बालिका का चयनित प्रतिभागी इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए राजगीर पहुंचने लगे हैं. उन्होंने बताया कि चयनित 643 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों के साथ 67 एस्कॉर्ट्स मार्गदर्शक की भूमिका निभायेंगे. इस आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने की जिम्मेदारी चार प्राचार्यों को सौंपी गयी है. इनमें जेएनवी कोडरमा के प्रिंसिपल अमिताभ कुमार, जेएनवी शेखपुरा के प्रिंसिपल विनय कुमार, जेएनवी पटना के प्रिंसिपल डॉ मुख्तार सिंह और जेएनवी शिवहर की प्रिंसिपल सुषमा सिंह शामिल हैं. ये सभी प्रिंसिपल कलस्टर इंचार्ज सह सहायक उपायुक्त आर के चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजन की तैयारी कर रहे हैं. आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति पटना संभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है. इसके तहत विभिन्न विद्यालयों से एमटीएस, कार्यालय अधीक्षक, कंप्यूटर शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतियोगिता के मद्देनजर सभी प्रतिभागी और मार्गदर्शक राजगीर पहुंचने लगे हैं. बुधवार तक सभी प्रतिभागी और उसके शिक्षक राजगीर पहुंच जायेंगे़ तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बल्कि यह उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर खेल भावना और अनुशासन की मिसाल पेश करने का भी मंच प्रदान करेगा. 23 अगस्त को पुरस्कार वितरण से होगा समापन इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 23 अगस्त 2025 को दोपहर 3 बजे होगा. समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार खेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शिशिर सिन्हा होंगे. इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. आयोजन की सफलता को यादगार बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. प्राचार्य विनीत कुमार शुक्ला ने कहा कि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए विद्यालय परिवार पूरी तत्परता से जुटा हुआ है. खिलाड़ियों और अतिथियों के स्वागत, ठहराव और प्रतियोगिता संचालन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. राजगीर जैसे ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल पर इस राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना स्वयं में गौरव की बात है. यह न केवल प्रतिभागियों के लिए, बल्कि पूरे नालंदा जिले के लिए भी खेल, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel