36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31 प्रशिक्षणार्थियों को वस्त्र निर्माण का मिला प्रमाणपत्र

केनरा बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय महिला वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण समाप्त हुआ.

शेखपुरा. केनरा बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय महिला वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण समाप्त हुआ. जिसमें 31 प्रशिक्षणार्थी को मूल्यांकन के बाद आरसेटी निदेशक बालाजी धरणीधरण एवं वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. प्रशिक्षक सरिता कुमारी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को पेटीकोट, अलग-अलग तरह का ब्लाउज, सभी तरह का सूट जैसे चूड़ीदार, पंजाबी, पटियाला, राजस्थानी, अरेबिक, बच्चे का यूनिफॉर्म, नाइट गाउन, नाइट सूट, नाईटी, साड़ी-ब्लाउज, सिंपल ब्लाउज, क्रॉस पट्टी, सेमी कटोरी, डबल कटोरी इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. जिससे प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के बाद अपना खुद का सिलाई सेंटर खोल सके और एक सफल उद्यमी बन सके. इसमें दो जीविका की स्वयं सहायता समुह की दीदी एवं उनके परिवार के सदस्य भी शामिल है. निदेशक द्वारा बताया गया कि सभी अपना खाता बैंक में खुलवाएं और ऋण के लिए आवेदन भी करें. जिससे कि ऋण मिल सके और स्वालंबी बन सके. वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को उद्यमशीलता के गुण, समय प्रबंधन, समस्या का समाधान, स्वप्रेरणा इत्यादि के बारे में बताया गया. 17 मई से बकरी पालन एवं अगरबत्ती मेकिंग, मोटरसाइकिल मरम्मत इत्यादि का प्रशिक्षण आने वाले दिन में शुरू होगा. इस अवसर पर संकाय सदस्य अभिनव प्रसून, कार्यालय सहायक रविशंकर कुमार, साक्षी प्रिया उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel