14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के स्मार्ट सिटी बनाने वाले 22 परियोजनाओं की रफ्तार धीमी

शहर के स्मार्ट सिटी बनाने वाले बड़े-बड़े 22 परियोजनाओं की रफ्तार धीमी है. स्मार्ट सिटी के 22 में से छह परियोजनाओं का काम अब तक दस फीसदी तक हुआ है.

बिहारशरीफ. शहर के स्मार्ट सिटी बनाने वाले बड़े-बड़े 22 परियोजनाओं की रफ्तार धीमी है. स्मार्ट सिटी के 22 में से छह परियोजनाओं का काम अब तक दस फीसदी तक हुआ है. ऐसे जून से 31 दिसंबर 2024 तक 781.38 करोड़ के स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को धरातल पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से उतारना चुनौतीपूर्ण काम दिख रहा है. सबसे अधिक सिवरेज निर्माण व कनेक्शन, बाजार समिति, नाला निर्माणगति से आमलोगों को परेशानी उठानी बढ़ रही है. बिहारशरीफ में स्मार्ट सिटी परियोजना धरातल पर उतारने के लिए सरकार ने 912.85 करोड़ रुपये आवंटित करायी है. इसमें अब तक 131.47 करोड़ रुपये के 25 परियोजनाएं पूरे कर लिये गये हैं. लेकिन निर्धारित समय सीमा 31 दिसंबर 2024 तक शेष 781.38 रुपये वाली 22 परियोजनाओं को पूरा करना है. फिलहाल शहर के सड.कों पर पानी छिंड.काव के लिए 70 लाख रुपये ट्रक माउंटेड वॉटर स्प्रिंकलर की खरीदारी का ट्रेंडर प्रक्रिया पूरी हो गयी है और 9.54 करोड. से जंक्शनों में बिजली आपूर्ति के लिए दो फीडर लगाने का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. देरी से परियोजना पूरा होने से शहरवासियों की परेशानी बढ. गयी है. जहां-तहां सड.क, नाला और गलियों की खुदाई कर छोड. दिया गया है. हालांकि एजेंसी के निर्माण काम की रफतार के हिसाब से उसका राशि का भुगतान कम किया गया है. स्मार्ट सिटी के कौन परियोजनाएं कितने प्रतिशत हुए पूरे- परियोजना का नाम- प्रतिशत में निर्माण कार्य शहर में 110.43 किलोमीटर के सीवरेज कलेक्शन-40 फीसदी निर्माण भट्टू सेठ से लहेरी थाना तक ढकी हुई नाली व सड़क – 45 फीसदी निर्माण भरावपर में फ्लाईओवर -70 फीसदी निर्माण बाजार समिति चरण II का विकास-65 फीसदी निर्माण आंशिक एबीडी क्षेत्र का सुदृढ़ीकरण (पैकेज -1)- 16 फीसदी निर्माण आंशिक एबीडी क्षेत्र का सुदृढ़ीकरण (पैकेज -2)- 32 फीसदी निर्माण आंशिक एबीडी क्षेत्र में सड़क का सुदृढ़ीकरण (पैकेज -3)-24 फीसदी निर्माण बाज़ार समिति का विकास-चरण I-52 फीसदी निर्माण नालंदा महिला कॉलेज का विकास-90 फीसदी निर्माण धनेश्वर घाट के निकट ई-लाइब्रेरी भवन (जी 4) -85 फीसदी निर्माण शहर के 12 स्कूलों का उन्नयन व नवीनीकरण -52 फीसदी निर्माण- आदर्श उच्च विद्यालय, बड़ी पहाड़ी उच्च व मध्य विद्यालय का निर्माण-05 फीसदी निर्माण सूर्य मंदिर घाट पर रिवर फ्रंट का विकास-40 फीसदी निर्माण बिहार क्लब का पुनर्विकास और नवीनीकरण-25 फीसदी निर्माण रामचन्द्रपुर बस स्टैंड से पंचाने नदी तक आरसीसी नाली का निर्माण- 25 फीसदी निर्माण रामचन्द्रपुर बस स्टैंड का नवीनीकरण एवं पुनर्विकास -35 फीसदी निर्माण एबीडी क्षेत्र (2डी और 3डी) में कलात्मक दीवार पेंटिंग -15 फीसदी निर्माण मणिराम अखाड़ा का पुनर्विकास-10 फीसदी निर्माण पहाड़ टाली रोड पर फिटनेस पार्क -10 फीसदी एंटी-स्मॉग गन के साथ ट्रक माउंटेड वॉटर स्प्रिंकलर की खरीद – टेंडर प्रक्रिया सीसीटीवी जंक्शनों के लिए दो बिजली आपूर्ति फीडर- डीपीआर प्रक्रिया टोटल- 781.38 करोड. स्मार्ट सिटी का पूरा हुआ निर्माण कार्य क्र.सं. परियोजनाओं का नाम – निष्पादित लागत लैंडफिल साइट पर चारदीवारी – 36 लाख रुपये पेवर ब्लॉक बिछाने-अस्पताल सोहसराय पुलिया तक- 39 लाख रुपये पेवर ब्लॉक लेइंग-किशन सिनेमा से तिरहा रोड तक- 40 लाख रुपये 62 किलोवाट सरकारी भवन में आरटीएस 28- लाख रुपये चार सरकारी भवनों में वर्षा जल संचयन- नौ लाख रुपये रामचंदरपुर बस स्टैंड में पीसीसी रोड – 38 लाख रुपये नालंदा हेल्थ क्लब फेज- I (जिम)- 17 लाख रुपये श्रम कल्याण मैदान में बच्चों व योग पार्क का नवीनीकरण- 18 लाख रुपये चिल्ड्रन पार्क में होर्डिंग बोर्ड की स्थापना – दो लाख रुपये श्रम कल्याण का विकास-25 लाख रुपये सुभाष पार्क का नवीनीकरण -40 लाख रुपये गांधी पार्क का नवीकरण- 31 लाख रुपये 78 किलोवाट का सरकारी भवन पर आरटीएस चरण-II -28 लाख रुपये प्रत्येक परिवार के लिए डस्टबीन की खरीद – 1.08 करोड़ रुपये बड़ी पहाड़ी में जल प्रतिधारण- 35 लाख रुपये टाउन हॉल का विकास – 2.53 करोड़ रुपये एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र-एमएसआई – 102.94 करोड़ रुपये धानेश्वर घाट तालाब का जीर्णोद्धार- 1.32 करोड़ रुपये शहर के नौ प्राथमिक विद्यालय का विकास- 3.95 करोड़ रुपये 188 किलोवाट रूफ टॉप सोलर फेज III की स्थापना- 95 लाख रुपये नालंदा हेल्थ क्लब फेज-II- 94 लाख रुपये बिहार थाना में आईसीसीसी भवन का निर्माण-10.36 करोड़ रुपये टिकुलीपार तालाब व सुभाष पार्क तालाब का कायाकल्प- 3.2 करोड़ रुपये नगर निगम भवन से आईसीसीसी भवन में आईसीसीसी एमएसआई के स्थानांतरण – 22 लाख रुपये शांति कुटीर और सेवा कुटीर में अतिरिक्त सुविधाओं का विकास -एक लाख रुपये टोटल- 131.47 करोड़ रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें