शेखपुरा. अक्षर आंचल योजना के तहत 15 से 45 आयु वर्ग की असाक्षर महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर को किया जाएगा. असाक्षर महिलाओं को पढ़ना, लिखना और गणितीय क्रिया सिखाया जाता है. इस साक्षरता परीक्षा में 15 हजार महिलाएं शामिल होंगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि तीन चरणों की परीक्षा एक बार ली जा रही है. यह परीक्षा संकुल और विद्यालय स्तर पर ली जाएगी. इस परीक्षा में वह महिलाएं शामिल होंगी. जो शिक्षा सेवक के साक्षरता केंद्र पर अध्यनरत है. जिले में कुल 279 साक्षरता केंद्र संचालित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

