चंडी. थाना क्षेत्र के माधोपुर बाजार में रविवार देर रात एक किराना दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब एक लाख चालीस हजार रुपये नकद तथा कीमती सामानों की चोरी कर ली. चोरों ने दुकान का शटर खंती से उखाड़कर अंदर प्रवेश किया और आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. सोमवार सुबह करीब साढ़े पाँच बजे स्थानीय लोगों की नज़र खुले हुए शटर पर पड़ी. संदेह होने पर उन्होंने दुकान के ऊपर रहने वाले मालिक संदीप जायसवाल को आवाज लगाकर इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुँचा और चोरी की पुष्टि करते हुए तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि हमेशा की तरह रविवार रात व्यवसाय समाप्त कर वह शटर लगाकर ऊपर अपने कमरे में सो गया था. सुबह जानकारी मिलने पर जब वह नीचे आया तो देखा कि चोरों ने शटर को खंती से उखाड़कर दुकान में प्रवेश किया और गल्ले से नकद राशि, साथ ही रिफाइंड तेल, सरसों तेल, सिगरेट और अन्य सामान चोरी कर ले गए. चोरी की इस घटना से माधोपुर बाजार में व्यवसाय करने वाले दुकानदारों में चिंता और डर का माहौल है. सभी की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं. स्थानीय लोग अब यह देखना चाह रहे हैं कि पुलिस चोरों तक कब पहुँच पाती है, या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में ही दबकर रह जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

