23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की लीची ने बनाया नया रिकॉर्ड, इस साल 250 टन हुआ कई शहरों में निर्यात

बिहार: राज्य की मीठी लीची को देश के प्रमुख महानगरों मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु तक ताजा और तेजी से पहुंचाया गया. इस साल अब तक 250 टन लिचियां दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य राज्यों के लिए रवाना की गई हैं. दरभंगा एयरपोर्ट से हुआ लीची का निर्यात.

बिहार की मशहूर मिथिला लीची ने 2025 में निर्यात का नया रिकॉर्ड बनाया है. इस साल अब तक 250 टन लिचियां दरभंगा एयरपोर्ट से अन्य राज्यों के लिए रवाना की गई हैं. पिछले साल 2024 के 120 टन की तुलना में 108 प्रतिशत लीची निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई है. इस प्रभावी एयर कार्गो सेवा ने राज्य के किसानों को बड़े बाजार से जोड़ा है. 

चार महानगरों तक पहुंची बिहार की लीची 

राज्य की मीठी लीची को देश के प्रमुख महानगरों मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु तक ताजा और तेजी से पहुंचाया गया. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(भाविप्रा) के दरभंगा एयरपोर्ट ने मिथिला की लिचियों को देशभर में तेजी से पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. 

इंडिगो एयरलाइन से भेजी गई 159.2 टन लीची

विगत 20 मई को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) से मंजूरी मिलने के बाद स्पाइसजेट एयरलाइन ने लीची निर्यात करने की शुरुआत की. 21 मई को लीची की पहली खेप मुंबई के लिए रवाना की गई.  इसके दो दिन बाद 23 मई को इंडिगो एयरलाइन और 1 जून से अकासा ने लीची भेजना शुरू किया. इंडिगो ने कुल 159.2 टन, स्पाइसजेट ने 47 टन और अकासा ने 44.5 टन लीची का परिवहन किया, जिससे कुल मिलाकर 250 टन से अधिक लीची इस सीजन में हवाई मार्ग से भेजी गई. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बेहतर तालमेल के साथ किया गया परिचालन 

मौसम की चुनौतियों के बावजूद, क्षेत्रीय मुख्यालय (आरएचक्यू ईआर), हवाई अड्डा, एएआई कार्गो एंड लॉजिस्टिक्स एंड अलाइड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड (एएआईसीएलएएस) और एयरलाइंस की टीमों ने मिलकर बेहतर तालमेल के साथ सफल परिचालन किया. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: सीएम नीतीश के लीडरशीप में चुनाव लड़ेगी BJP, गृह मंत्री अमित शाह ने किया ऐलान

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से शुरू करके राजस्थान पत्रिका से होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel