10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में वज्रपात से मौत, कहीं खेत जोत रहे किसान तो कहीं घर में मोबाइल चला रहे लोगों पर गिरा ठनका

बिहार में वज्रपात से मौत का सिलसिला जारी है. कहीं खेत जोत रहे किसान और मवेशी चरा रहे चरवाहे की मौत हुई है तो कहीं घर में बैठे लोगों पर ठनका गिरा है.

Bihar Weather Report: बिहार में कुदरत का कहर जारी है. बिहार में वज्रपात से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर रोजाना लोगों की मौत हो रही है. मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आकर हुई है. सबसे अधिक भोजपुर जिले में मंगलवार को तेज बारिश के साथ विभिन्न जगहों पर ठनका गिरने से युवती सहित चार लोगों की मौत हो गयी. गया में भी अलग-अलग दो घटनाएं घटी है. जबकि रोहतास जिले के चेनारी व करगहर में वज्रपात से दो लोगों की मौत हुई है.

भोजपुर में वज्रपात से 4 लोगों की मौत

मंगलवार को भोजपुर में वज्रपात से युवती समेत 4 लोगों की मौत हो गयी.बिहिया प्रखंड के तियर थाना क्षेत्र के शिवगंज टोला स्थित बधार में रोपनी के दौरान ठनका गिर गया और विश्वनाथ यादव की 19 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी की मौत हो गयी. वहीं बनकट गांव के बधार में भेड़ चराने के दौरान ठनका गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक बनकट गांव निवासी सरल पाल के पुत्र राजकुमार पाल है.

मवेशी चराने के दौरान चरवाहा वज्रपात का बना शिकार

जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के मुंगौल गांव में मवेशी चराने के दौरान एक युवती जगदीश यादव की पत्नी देवंती देवी की मौत हो गयी. दो महिला इस हादसे में जख्मी है. तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गांव में मंगलवार को ठनका गिर गया जिससे खेत में भैंस चराने निकले चंदा गांव निवासी नंद कुमार पासवान के पुत्र 28 वर्षीय राजवीर पासवान की मौत हो गयी.

ALSO READ: Bihar Flood: बिहार की नदियों का जल स्तर बढ़ने की आशंका, जानिए अपने जिले की नदी का ताजा हाल…

रोहतास में व्रजपात से मौत

इधर, रोहतास जिले के चेनारी व करगहर प्रखंड में मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं, पांच लोग जख्मी हो गये. सभी जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में किया जा रहा है.जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे तेज बारिश के बीच ठनका रामगढ़ गांव में कई लोग ठनके की चपेट में आ गए. वज्रपात के समय रामगढ़ गांव में अपने घर के अंदर गलियारे में पूरा परिवार बैठा था. उनमें दो-तीन लोग मोबाइल चला रहे थे. तभी वज्रपात हुआ और घर के एक किशोर और चार महिलाएं उसकी चपेट में आ गयीं. एक व्यक्ति की इसमें मौत हो चुकी है. करगहर थाना क्षेत्र के धनेज गांव के बधार में मंगलवार को तेज बारिश के दौरान वज्रपात से खेत में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गयी. ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे 40 वर्षीय राजकुमार गुप्ता उर्फ विमल साह की मौत आकाशी बिजली की चपेट में आने से हुई है.

गया में ठनके की चपेट में आकर दो लोगों की मौत

गया के इमामगंज प्रखंड के प्राणचक गांव में ठनका गिरने से 15 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शाम को तेज बिजली कौंधने के साथ बारिश होने लगी. इसमें नीरज कुमार बधार में बकरी लाने गया था और घर के पास पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए छुप गया. जिसके ऊपर अचानक ठनका गिर गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं सरबहदा थाना क्षेत्र की बिहटा पंचायत के पीरबिगहा गांव में ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय युवक मवेशी चरा रहा था. युवक की पहचान 25 वर्षीय गणेश यादव के रूप में हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें