28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में योगी मॉडल लागू करने की मांग, कानून-व्यवस्था को लेकर विधानसभा में BJP का हंगामा, मंत्री बोले…

बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को शुरू हुई तो भाजपा ने कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरा. यूपी की तर्ज पर योगी मॉडल लागू करने की मांग की गयी.

बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को शुरू हुई तो विपक्षी पार्टी भाजपा ने कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाकर सदन में हंगामा किया. भाजपा ने लॉ एंड ऑर्डर को मुद्दा बनाया और वेल में उतरकर विधायकों ने विरोध प्रकट किया. इस दौरान भाजपा की ओर से यूपी की तर्ज पर योगी मॉडल की मांग की गयी.

बिहार विधानसभा में सोमवार को भाजपा ने योगी मॉडल की मांग तेज की. बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से योगी मॉडल लागू करने की मांग की. बीजेपी की ओर से मांग की गयी कि अपराधियों में खौफ पैदा हो. इसके लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर योगी सरकार का मॉडल लागू किया जाए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा की ओर से योगी मॉडल की मांग की गयी तो सरकार की ओर से मंत्री श्रवण कुमार ने इसपर प्रतिक्रिया दी. मंत्री ने इस मॉडल पर आपत्ति दर्ज की और बोले कि योगी मॉडल से अपराध बढ़ेगा. इसलिए ऐसा कुछ लागू नहीं होगा.

वहीं भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोला है. संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार अब फिर से 2005 से पहले वाला दिखने लगा है. जहां हत्या और अपहरण का उद्योग है. जायसवाल ने मुख्यमंत्री पर भी तीखा हमला बोला.

बता दें कि बिहार में इन दिनों अपहरण की कई घटनाओं से सनसनी फैली है. बिहटा से एक शिक्षक के पुत्र को अगवा कर लिया गया और उसकी हत्या कर दी गयी. अपराधी पूर्व में शिक्षक रह चुका था. उसने फिरौती के लिए छात्र तुषार को अगवा किया था. वहीं तुषार का अधजला शव बरामद हुआ तो लोगों के अंदर आक्रोश दिख रहा है.

बताते चलें कि मुजफ्फरपुर के कांटी में एक डॉक्टर के पुत्र को अगवा कर लिया गया था. हालाकि बाद में उसे सकुशल बरामद कर लिया गया था. लेकिन फिरौती के लिए अगवा करने की बात खुलकर सामने आई थी. वहीं पिछले दिनों राजद के नेता को अपराधियों ने अगवा कर अपने साथ ले गए थे. हत्या की नीयत से उन्हें अगवा किया गया था. इन आपराधिक घटनाओं को भाजपा अब मुद्दा बनाकर सरकार को घेर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें