ePaper

बिहार: राष्ट्रीय एआई–एमएल सम्मेलन में एसबीपीडीसीएल ने बढ़ाया बिहार का मान

7 Dec, 2025 8:19 pm
विज्ञापन
File Photo

File Photo

बिहार ने तकनीक आधारित बिजली वितरण के क्षेत्र में एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

विज्ञापन

बिहार ने तकनीक आधारित बिजली वितरण के क्षेत्र में एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. दक्षिण बिहार पावर वितरण कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में छह-सात दिसंबर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में वह सम्मान मिला जिसकी प्रतिस्पर्धा पूरे देश के 195 आवेदकों में थी. इनमें से चुने गए मात्र 51 संगठनों को प्रस्तुति और प्रदर्शनी का अवसर दिया गया और एसबीपीडीसीएल उन चुनिंदा संस्थानों में शामिल रहा. सरकारी श्रेणी में यह एकमात्र संस्था थी जिसे प्रदर्शनी लगाने का मौका मिला, जो बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में तकनीकी प्रगति का महत्वपूर्ण संकेत माना जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विद्युत मंत्रालय के निर्देश पर आरईसी लिमिटेड द्वारा आयोजित सम्मेलन का विषय था “स्मार्ट, कुशल और टिकाऊ बिजली वितरण के लिए एआई/एमएल का उपयोग”. केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल, राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाईक और मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल सहित शीर्ष अधिकारी इसमें उपस्थित रहे. सम्मेलन में बिजली वितरण से जुड़े चार प्रमुख वर्गडिस्कॉम, एएमआईएसपी, टीएसपी और एचएएसपी के माध्यम से नई तकनीकों के प्रभाव पर विस्तार से चर्चा हुई. सम्मेलन में एसबीपीडीसीएल द्वारा प्रस्तुत मॉडल ने राष्ट्रीय फोरम पर व्यापक ध्यान आकर्षित किया. टीम ने बताया कि किस तरह आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एआई/एमएल) के उपयोग से बिहार में स्मार्ट मीटरिंग, त्वरित आंकड़ा विश्लेषण, भार प्रबंधन और ग्रिड निगरानी को अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को तेज, विश्वसनीय और पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराना है. नई तकनीकों से प्रणालीगत हानि में कमी, बिलिंग की सटीकता और शिकायतों के समाधान की गति बढ़ने की उम्मीद जताई गई.

विज्ञापन
Prabhat Khabar

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar

Prabhat Khabar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें