15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बिछ रहा सड़कों का जाल, इन जिलों में बन रहे दर्जन भर पुल और नेशनल हाइवे का जानिए ताजा अपडेट..

बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. एक दर्जन नेशनल हाइवे का काम चल रहा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5,702.81 करोड़ रुपये बजट का प्रस्ताव है. पटना समेत अन्य जिलों में चल रहे सड़क प्रोजेक्ट के बारे में जानिए..

बिहार में दर्जन भर सड़क प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. इधर, पथ निर्माण विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5,702.81 करोड़ रुपये बजट का प्रस्ताव है. इसमें स्कीम मद में 4,194.16 करोड़ रुपये और स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 1508.65 करोड़ रुपये शामिल हैं. इससे कई सड़कों के निर्माण सहित करीब 13,064 किमी लंबाई में विभागीय पथों का रखरखाव बेहतर किया जायेगा. इसके लिए रोड मेटेनेंस अप्लीकेशन और मुख्यालय स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया गया है. इसमें मोबाइल एंप के माध्यम से सड़कों में खराबी की रियल टाइम मॉनीटरिंग हो रही है.

पथ निर्माण विभाग की 115 योजनाओं को मंजूरी

पिछले एक वर्ष में पथ निर्माण विभाग की 115 योजनाओं को मंजूरी मिली है. इसकी लागत लगभग 6429.94 करोड़ रुपये है. इन योजनाओं में 28 अदद् पुल परियोजनाएं, 12 अदद् आरओबी और 75 अदद सड़क योजनाएं सम्मिलित हैं. इनकी निर्माण प्रक्रिया चल रही है. वहीं कुल 20 बाइपासों के निर्माण के लिए 556.10 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. छपरा शहर में गांधी चौक से नगरपालिका चौक तक डबल डेकर फ्लाइओवर, पटना में कारगिल चौक से अशोक राजपथ में डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर, सोन नदी पर पंडुका पुल, अगुवानीघाट-सुल्तानगंज गंगा सेतु और गंडक नदी पर सत्तरघाट पुल अतिरिक्त वाटर वे का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

एक दर्जन एनएच का अपडेट..

पटना-गया-डोभी, आरा-मोहनियां, रजौली-बख्तियारपुर, नरेनपुर- पूर्णियां, मुंगेर-मिर्जा चौकी, गलगलिया- अररिया, आमस – दरभंगा, राम जानकी मार्ग, दीघा से बेतिया का फोरलेन निर्माण हो रहा है. महात्मा गांधी सेतु के समानांतर फोरलेन नये पुल, विक्रमशिला सेतु के समानान्तर फोरलेन नये पुल का निर्माण प्रगति में है. गंगा नदी पर दिघवारा-शेरपुर के बीच सिक्स-लेन नये पुल का निर्माण शुरू हो चुका है. कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्सलेन और बख्तियारपुर-ताजपुर के बीच फोरलेन पुल का निर्माण हो रहा है. जेपी सेतु के समानान्तर सिक्स-लेन नये पुल का निर्माण अगले कुछ महीनों में शुरू होगा. जेपी गंगा पथ को पश्चिम में दीघा से शेरपुर तक (11.50 किमी) और पूरब में दीदारगंज से बख्तियारपुर तक (35 किमी) बढ़ाया जा रहा है. मीठापुर से राम गोविंद सिंह महुली हाल्ट एलिवेटेड/एटग्रेड पथ का निर्माण हो रहा है.

Also Read: मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क कबतक होगी तैयार? सुस्त पड़ा निर्माण कार्य, जानिए वजह और ताजा अपडेट..
ग्रामीण सड़कों के लिए 9,532.31 करोड़ रुपये का प्रावधान

राज्य में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान ग्रामीण सड़कों को बेहतर बनाने के लिए करीब 9,532.31 करोड़ रुपये बजटीय प्रावधान किया गया है. इसमें स्कीम मद में 7,409.13 करोड़ और स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में 2,123.18 करोड़ रुपये शामिल हैं. राज्य में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) में 100 या इससे अधिक की अबादी के छूटे हुए 7209 टोलों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए 8283 किमी लंबाई में सड़क बनेगी. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1360 किमी लंबाई में सड़क बनाने का लक्ष्य है.

550 पुलों का भी निर्माण कराने का लक्ष्य

अब तक कुल 1,18,348 बसावटों को सम्पर्कता प्रदान करते हुए एक लाख 15 हजार 203 किमी लंबाई में सड़कों का निर्माण कराया गया है. बचे 10,942 बसावटों को संपर्कता के लिए 13,962.83 किमी लंबाई में सड़क बन रही है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-III में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2,700 किमी लंबाई में सड़क और 550 पुलों का निर्माण कराने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10 हजार किमी लंबाई में मरम्मत होगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel