28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar: जमुई में सड़क धंसने के बाद पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, गाड़ी के परखच्चे उड़े, बाल-बाल बचे सवार

Bihar News: जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर 15 फीट नीचे खाई में जा गिरी. कार के परखच्चे उड़ गए लेकिन अंदर बैठे सवार बाल-बाल बच गए.

Bihar News: जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग एन एच 333 पर कोहबरवा कृषि फार्म के पास एक तेज रफ्तार से जा रही अनियंत्रित कार एक पेड़ से टकराकर 15 फीट नीचे खाई में जा गिरी. इस दुघर्टना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. कार में सवार दो व्यक्ति में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया.पेड़ से टकराकर 15 फीट नीचे खाई में जा गिरी.

सदर अस्पताल जमुई भेजा गया 

दुर्घटना होते ही बगल में चिमनी भट्ठे पर काम कर रहे लोग दौड़कर आये. उसके बाद कार में सवार दोनों लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर भेजा. एक को रेफरल अस्पताल में इलाज कर छोड़ दिया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. जिसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

मुंगेर जिले के जख्मी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेकर घायल का हालचाल जानने के लिए रेफरल अस्पताल पहुंची. घायल व्यक्ति की पहचान मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलनी कुसहा गांव के स्वराज सिंह के पुत्र अनुज कुमार सिंह के रूप में की गयी हैं.

Also Read: Mahagathbandhan Rally In Purnia Live:
रंगभूमि मैदान की तस्वीरें और वीडियो देखें, पूर्णिया में महारैली आज

सड़क के नीचे की मिट्टी दब जाने से हादसा

घटना के बारे में जानकारी मिली है कि दुर्घटनाग्रस्त कार ( BR 10 AE 4237) दारहा नुमर से एक सवारी को छोड़ वापस गुलनी कुसहा लौट रहा था. इसी दौरान कृषि फॉर्म के पास हाल ही में एक नए पुल का निर्माण किया गया था. पुल के अंतिम छोर पर सड़क के नीचे की मिट्टी दब जाने से कार जंप कर गयी. कार भी तेज रफ्तार में थी. जंप होने के बाद चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिससे कार पेड़ से टकराते हुए खाई में जा गिरी.

Published By: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें