बाहुबली-बाहुबली खूब सुना… अब जानिए क्या होता है "बाहुबली" शब्द का असली मतलब?

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में “बाहुबली” अब ताकत और असर का प्रतीक बन चुका है. अनंत सिंह और दुलारचंद यादव जैसे नेताओं को बाहुबली की कैटेगरी में जनता रखती है. ऐसे में आपने हमेशा बाहुबली शब्द सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आखिर बाहुबली शब्द के क्या क्या मायने हैं?
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में “बाहुबली” शब्द कोई नया नहीं है, लेकिन इसका मतलब वक्त के साथ बदल गया है। पहले बाहुबली का अर्थ होता था — शक्ति और साहस से भरा व्यक्ति, जो अपने दम पर न्याय के लिए खड़ा हो। लेकिन अब राजनीति में यह शब्द दबदबा, रुतबा और असर का प्रतीक बन गया है। बिहार की कई सियासी कहानियों में बाहुबलियों का नाम अक्सर सामने आता रहा है, चाहे अनंत सिंह हों या दुलारचंद यादव जैसे नेता, जिन्होंने राजनीति और अपराध दोनों के मेल को नई पहचान दी। बाहुबली अब सिर्फ ताकत का नहीं, बल्कि स्थानीय प्रभाव और वोट बैंक की पकड़ का भी पर्याय बन गया है। दिलचस्प बात यह है कि आम जनता के लिए ये बाहुबली कभी डर का तो कभी भरोसे का नाम बन जाते हैं। यानी बिहार की राजनीति में बाहुबलियों की भूमिका आज भी उतनी ही चर्चा में है जितनी कभी थी।
“बाहुबली” शब्द संस्कृत मूल का है. यह दो शब्दों से मिलकर बना है:
- ‘बाहु’ = भुजा या हाथ
- ‘बल’ = शक्ति या सामर्थ्य
इसलिए “बाहुबली” का शाब्दिक अर्थ होता है, “जिसके बाहु (हाथ) में बल हो”, अर्थात् “शक्तिशाली व्यक्ति”.
धार्मिक और ऐतिहासिक अर्थ
जैन धर्म में “भगवान बाहुबली” एक अत्यंत पूजनीय तपस्वी और धर्मनायक के तौर पर माने जाते हैं. वे तीर्थंकर ऋषभदेव (आदिनाथ) के पुत्र थे. किंवदंती के अनुसार, अपने भाई भरत के साथ राज्य के लिए युद्ध में वे विजयी हुए, परंतु अहंकार त्यागकर तपस्या का मार्ग चुना. उन्होंने केवलज्ञान (सर्वज्ञान) प्राप्त किया और जैन धर्म में त्याग, संयम और आत्मबल के प्रतीक बन गए. कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में उनकी 57 फीट ऊँची प्रतिमा विश्व प्रसिद्ध है, जिसे “गोमतेश्वर बाहुबली” कहा जाता है.
आधुनिक / सांकेतिक अर्थ
समकालीन या आम बोलचाल में “बाहुबली” शब्द का अर्थ बदलकर “प्रभावशाली, दबंग या ताकतवर व्यक्ति” के रूप में लिया जाता है. राजनीति, समाज या फिल्मों में “बाहुबली नेता” या “बाहुबली व्यक्ति” कहने का मतलब होता है, कोई ऐसा व्यक्ति जिसके पास शारीरिक बल, सत्ता, धन, या स्थानीय प्रभाव बहुत अधिक हो.
2015 में आई बाहुबली फिल्म काफी चर्चित रहा
फिल्म ‘बाहुबली’ (2015) के बाद यह शब्द और अधिक प्रसिद्ध हुआ. फिल्म में “अमरेंद्र बाहुबली” का किरदार बल, साहस, त्याग और नेतृत्व का प्रतीक है. इसने “बाहुबली” शब्द को वीरता, नायकत्व और न्यायप्रिय शक्ति का पहचान बना दिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




