Bihar Politics: बिहार में साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को जोर का झटका लगा है. दरअसल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री और तीन बार विधायक रह चुके जीएस रामचंद्र दास गुरुवार (15 मई) को जन सुराज में शामिल हो गए. दास को खुद जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

मंत्री और विधायक रह चुके हैं दास
बता दें कि जीएस रामचंद्र दास मूल रूप से गया जिले के रहने वाले हैं. वह 1980 और 1985 में बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने. इसके बाद उन्हें बिहार सरकार में पहले भवन निर्माण सह पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाया गया फिर बाद में मंत्रालय बदलकर श्रम एवं नियोजन मंत्री बनाया गया. इसके बाद साल 1998 के उपचुनाव में उन्हें कांग्रेस पार्टी की टिकट पर फिर से विधानसभा पहुंचने का मौका मिला. बोधगया से 1995 में विधायक बनी मालती दास को 1998 में नवादा से सांसदी का टिकट दिया गया. सीट के खाली होने पर जीएस रामचंद्र को मौका मिल गया. फिलहाल वह जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
जन सुराज में शामिल होने के दौरान दास ने कहा कि वह प्रशांत किशोर के बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं. अब वे अपने पूरे राजनीतिक अनुभव के साथ बिहार में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. सूत्रों के मुताबिक दास को जन सुराज आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें मैदान में उतारेगी। जन सुराज आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 243 सीटों में उतारेगी.