बिहार के भागलपुर में लोगों को जल्द ही सस्ता रसोई गैस मिलेगा. बताया जा रहा है कि घर-घर पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति से पहले ही जिले में दो सीएनजी स्टेशन (CNG Station) अगले माह शुरू हो जायेंगे. पीएनजी के ट्रांसपोर्ट पर कम खर्च होता है. इसलिए ये एलपीजी सिलेंडर से थोड़ी सस्ती होती है. बता दें कि पहले चरण में भागलपुर शहर से सटे इलाके में दोनों सीएनजी स्टेशन को शुरू किया जायेगा. इनमें शिव आर्यन पेट्रोल पंप भागलपुर बाइपास व अकबरनगर बगीचा के पास स्थित परशुराम पेट्रोल पंप परिसर में सीएनजी स्टेशन लगाये जा रहे हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के सीएनजी स्टेशन को लेकर दोनों पेट्रोल पंप परिसर में इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का काम तेजी से जारी है.
कम होगा प्रदूषण का स्तर
भागलपुर समेत आसपास के जिले में डीजल व पेट्रोल से चलनेवाले वाहनों की बहुतायत है. सीएनजी रिफिलिंग स्टेशन खुलने के बाद लोग अपने वाहनों में आंशिक बदलाव कर सीएनजी सिलिंडर लगाकर वाहन चला सकते हैं. इससे जिले में प्रदूषण का स्तर भी कम होगा.
ट्रक में सीएनजी भरकर होगी आपूर्ति
दोनों स्टेशनों को ट्रक में सीएनजी भरकर पहुंचाया जायेगा. मुंगेर से भागलपुर तक पाइप लाइन बिछने के बाद दोनों स्टेशनों को पाइप से ही लगातार आपूर्ति होती रहेगी. आइओसीएल प्रबंधन के अनुसार, दोनों सीएनजी स्टेशन का ड्राइंग बनकर तैयार हो गया है. अप्रैल तक फाउंडेशन का काम पूरा होगा. अप्रैल से ही आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. तब सीएनजी सुविधा वाले वाहनों में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) रिफिलिंग की सुविधा मिलेगी.
पांच सीएनजी स्टेशन चालू
आइओसीएल प्रबंधन के अनुसार लखीसराय व मुंगेर के बीच पांच सीएनजी स्टेशन चालू हो गया है, इनमें से तीन सीएनजी स्टेशन हाल में ही शुरू किये गये हैं. इन पांच सीएनजी स्टेशन को पाइप लाइन बिछा कर सीएनजी की आपूर्ति की जा रही है, इनमें से एक सीएनजी स्टेशन से सीएनजी को ट्रक में भरकर भागलपुर के दो स्टेशनों में आपूर्ति की जायेगी.