20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Panchayat Chunav: गांव की ‘सरकार’ के लिए बिहार कांग्रेस ने कसी कमर, नेताओं संग बठक कर बनाया ये प्लान

Bihar Panchayat Chunav: बिहार में आगामी पंचायत और जिला पर्षद चुनाव (Jila Parishad Chunav) के लिए प्रदेश कांग्रेस (Bihar Congress) तैयारी में जुट गयी है. अलग अलग स्तर पर बैठकों का दौर जारी है. रविवार को नेताओं ने समीक्षा की.

Bihar Panchayat Chunav: बिहार में आगामी पंचायत और जिला पर्षद चुनाव (Jila Parishad Chunav) के लिए प्रदेश कांग्रेस (Bihar Congress) तैयारी में जुट गयी है. अलग अलग स्तर पर बैठकों का दौर जारी है. रविवार को नेताओं ने समीक्षा की. सदाकत आश्रम में राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अफसर अहमद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में प्रदेश के प्रमंडलीय संयोजक और जिला संयोजक उपस्थित थे.

इस बैठक में प्रमंडलीय संयोजक और जिला संयोजकों ने आगामी पंचायत चुनावों में बढ़–चढ़ कर भाग लेने का संकल्प लिया. इस दौरान राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अफसर अहमद ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सत्ता के विकेंद्रीकरण के लिए पंचायतीराज का सपना देखा था.

उनके असामयिक निधन से पंचायतीराज का संविधान संशोधन विधेयक कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के कार्यकाल में लाया गया. आज देश में पंचायतीराज व्यवस्था मजबूती से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पंचायत और जिला पर्षद चुनाव में भाग लेने वाले संगठन के लोगों को जनता को इसकी जानकारी देनी चाहिए.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष एचके वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की दूर–दृष्टि से ही आज गांवों में पंचायतीराज फूल-फल रहा है. बता दें कि पहली बार बिहार में पंचायत चुनाव ईवीएम से होने जा रहा है. पंचायतीराज विभाग ने इस संबंध में आयोग को पत्र लिख कर सूचित किया है. आयोग ने अब ईवीएम खरीद की तैयारी शुरू कर दी है.

Also Read: Bihar Board Exam 2021: BSEB मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तारीखों में हो सकता है बदलाव? Admit Card जारी होने के बाद छात्रों की मांग

Posted By: Utpal kant

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें