10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी के ‘हनीमून’ वाले बयान पर तेज प्रताप हुए नाराज, तो… HAM ने दी हद में रहने की सलाह, पूछा- दिल्ली में क्यों हुई थी पिटाई?

Bihar News: बिहार में हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) और राजद के बीच तीखे बयानों के तीर चल रहे हैं. एक तरफ तेजप्रताप यादव हैं तो दूसरी तरफ हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी. शुक्रवार को तेजप्रताप यादव ने हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी को निशाने पर लिया. फिर क्या था शनिवार हम ने तेजप्रताप को हद में रहने की चेतावनी दे डाली.

Bihar News: बिहार में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विपक्षियों के बीच तीखे बयानों के तीर चलने जारी हैं. एक तरफ तेज प्रताप यादव हैं तो दूसरी तरफ हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी. हालांकि, बयानों के तीर चलने का सिलसिला पहले से जारी था. शुक्रवार को तेज प्रताप ने हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को निशाने पर लिया. शनिवार को हम ने तेज प्रताप को हद में रहने की चेतावनी दे डाली.

Also Read: कोरोना वैक्सीन पर सियासी तंज, लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी को दे डाली खास सलाह, देखिए VIDEO
तेज प्रताप यादव पर हम के हमले

जीतन राम मांझी को बयानों से घेरने का दांव तेज प्रताप यादव पर भारी पड़ गया है. शनिवार को हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने तेज प्रताप से कई सवाल पूछे. उन्होंने पूछा तेज प्रताप यादव बताएं कि उनकी किन गंदी हरकतों के कारण ऐश्वर्या जैसी लड़की को ससुराल से निकाला गया. दिल्ली के फार्म हाउस पार्टी में किस कारण तेज प्रताप की पिटाई हुई थी? दानिश रिजवान ने इशारों-इशारों में तेज प्रताप को हद में रहने की सलाह दी. कहा कि अगर हद भूलेंगे तो लालू के चरित्रवान पुत्र सड़क पर आ जाएंगे.

Also Read: Corona Vaccine Update : Tej Pratap ने कोरोना वैक्सीन पर दिया बयान तो बिफरी जेडीयू, तेजस्वी से पूछा ये सवाल
मांझी के सवाल पर तेज प्रताप ‘लाल’

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और चिराग पासवान पर हमले किए थे. उन्होंने कहा था तीनों नेताओं में अनुभव की कमी है. उनमें लालू यादव या मेरे जितना संघर्ष करने की क्षमता नहीं है. देश और राज्य पर जब संकट आता है तीनों हनीमून या पिकनिक मनाने चले जाते हैं. उनके बयान के बाद तेज प्रताप मीडिया के सामने आए थे और तेजस्वी यादव का बचाव किया था. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने जीतन राम मांझी की पोल खोलने की धमकी भी दी थी. इसके बाद मांझी की पार्टी ने तेज प्रताप यादव की बोलती बंद करने की पूरी कोशिश की है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें