7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: आपराधिक काम करने से रोकने पर मारी गोली, पत्नी के रोक-टोक से रहता था परेशान

Bihar News: बिहार के जमुई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौरा पंचायत के कवली गांव स्थित सरही टोला में आपसी विवाद में शुक्रवार की रात एक पति ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.

Bihar News: बिहार के जमुई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गौरा पंचायत के कवली गांव स्थित सरही टोला में आपसी विवाद में शुक्रवार की रात एक पति ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. जानकारी के अनुसार आरोपित पति अमरजीत तांती अलग प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसका उसकी पत्नी विरोध किया करती थी.

इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था. पत्नी के रोक-टोक से परेशान अमरजीत उल्टे उसपर ही गलत आरोप लगाकर प्रताड़ित करते रहता था. शुक्रवार की रात भी दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और इसी क्रम में अमरजीत ने पिस्तौल निकालकर पत्नी की हत्या कर दी और घर से फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआइ नरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली एवं छानबीन में जुट गये.

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत को तीन बेटियां हैं. गांव वालों ने बताया कि अमरजीत अपराधी प्रवृत्ति का है. उससे गांव में भी लोग भयभीत रहते हैं. भय का आलम इस कदर दिखा कि उसके विरुद्ध गांव के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे. पुलिस के लाख कहने के बाद भी गांव वालों ने मृतका के शव को वाहन पर नहीं चढ़ाया और पोस्टमार्टम के लिए साथ जाने को तैयार नहीं हुए.

इसके बाद पुलिस जबरन गांव के दो-तीन आदमी को पोस्टमार्टम करवाने के लिये भेजा. घटना को लेकर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं तीनों बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है. अमरजीत आपराधिक घटना को अंजाम देने के मामले में कई बार जेल भी जा चुका है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel