10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सबसे बड़े दवा बाजार में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Bihar News: बिहार के सबसे बड़े दवा बाजार यानि राजधानी पटना के जीएम रोड में स्थित दवा मंडी में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंद मित्रा रोड दवा बाजार का है.

Bihar News: बिहार के सबसे बड़े दवा बाजार यानि राजधानी पटना के जीएम रोड में स्थित दवा मंडी में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. इसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंद मित्रा रोड दवा बाजार का है. जानकारी के अनुसार पहले धुंआ उठा. इसके बाद पूरी बिल्डिंग को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने पीरबहोर थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां तुरंत पहुंच गई.

दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू

आग लगने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. दमकल विभाग ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मालूम हो कि शहर में लोग पहले ही भीषण गर्मी से परेशान है. इसी बीच आगलगी की घटना से लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सोमवार दोपहर लोग आग को देखकर इधर उधर भागने लगे. जीएम रोड की एक दुकान में अचानक आग लग गई. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पीरबहोर थाने को दी. पीरबहोर थाने की पुलिस ने इस घटना की सूचना जानकारी अग्निशमन दस्ते को दी.

Also Read: बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच होगी बारिश, 27 जिलों में वज्रपात का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
आग से मची अफरा-तफरी

बताया जा रहा है कि दवा बाजार में लगी आग के बाद लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. इस प्रचंड गर्मी के बीच आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. गोविंद मित्रा रोड के दवा मंडी में लगी आग ने सभी को परेशान कर दिया. यहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने दमकल को मामले की सूचना दी. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग में हुए लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

Published By: Sakshi Shiva

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें