27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा से मचा हड़कंप, पटना DM ने दिए जांच के आदेश, कहा- होगी कठोर कार्रवाई

Bihar News बिहार के पटना में कोविड वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा से जुड़ा एक मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, मामला सामने आने के बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह के नाम पर वैक्सीनेशन में हुए फर्जीवाड़े के जांच के आदेश दिए हैं.

Bihar News बिहार के पटना में कोविड वैक्सीनेशन में फर्जीवाड़ा से जुड़ा एक मामला सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी निभाने वाली पटना की सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी सिंह पर आरोप लगा है कि उन्होंने अलग-अलग डॉक्युमेंट का इस्तेमाल कर अब तक कोराना वैक्सीन की 5 खुराक ले चुकी हैं. वहीं, मामला सामने आने के बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह के नाम पर वैक्सीनेशन में हुए फर्जीवाड़े के जांच के आदेश दिए हैं.

इस मामले में जांच का जिम्मा अपर समाहर्ता सामान्य को सौंपा गया है. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि फर्जीवाड़ा करनेवाले पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि डॉ. विभा कुमार सिंह के डॉक्युमेंट का इस्तेमाल कर वैक्सीन की 5 डोज के लिए दो अलग-अलग रजिस्ट्रेशन कराए गए हैं. एक में आधार कार्ड और दूसरे में पैन कार्ड का इस्तेमाल किया है.

इधर, अतिरिक्त वैक्सीन लेने के बारे में सिविल सर्जन पटना द्वारा खंडन किया गया है तथा मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है. सिविल सर्जन द्वारा कहा गया है कि मैंने अपने आधार नम्बर के माध्यम से कोविशील्ड वैक्सीन (Covishild Vaccine) का दो निर्धारित डोज एवं एक precautionary डोज लिया है. आधार नम्बर के अलावा किसी भी अन्य आईडी का प्रयोग मेरे स्तर से नहीं किया गया है. मेरे अन्य आईडी का दुरुपयोग जिस स्तर से भी हुआ है, उसकी पहचान कर कड़ी कार्यवाई की जाएगी.

Also Read: Bihar News: किशनगंज में रातोंरात करोड़पति बना लकड़हारा, रिश्तेदारों को तोहफे में दी बाइकें और अब…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें