25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 4 सितंबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

जदयू नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद मचा सियासी बवाल

मणिपुर में जदयू के 6 में से पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बास से बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. भाजपा और जदयू के नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है. एक तरफ जहां भाजपा नेता सुशील मोदी कह रहे हैं कि जदयू के सभी नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ जदयू नेता ललन सिंह भाजपा पर हमलावर होते दिख रहे हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना हाइकोर्ट में नौकरी के नाम पर वकील ने ठगे थे रुपये

पटना हाइकोर्ट के अपह्रत वकील कुणाल गौरव त्रिपाठी को कोतवाली थाने की पुलिस ने वैशाली के देसरी स्थित एक मुर्गी फार्म से बरामद कर लिया है. वहीं चार अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके पास से घटना में प्रयुक्त बोलेरो, अपह्रत का मोबाइल और फिरौती के लिए प्रयुक्त मोबाइल भी मिली है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सासाराम में लालू-तेजस्वी के करीबी राजद नेता की गोली मारकर हत्या

अपराधियों ने रविवार को लालू और तेजस्वी यादव के करीबी आरजेडी नेता और पैक्स अध्यक्ष विजेंदर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए. विजेंदर यादव पिछले तीन दशक से लालू परिवार से जुड़े थे. घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि रविवार की सुबह जब वो कुछ मजदूरों के साथ धान की खेत में सोहनी कराने पहुंचे तो वहां पहले से घात लगाए अपराधी उनके पास आए और उनका हाल चाल जानने के बाद वे उनपर हमला कर दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बेतिया में कुरकुरे दुकान पर बिक रहा था गांजा

बिहार के बेतिया में पुलिस ने चनपटिया बाजार के चावल मंडी में छापेमारी कर एक कुरकुरे दुकान से 460 ग्राम गांजा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. वहीं, सहोदरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिपरा गांव में छापेमारी की. इस दौरान देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इधर, बलथर पुलिस ने एक शराबी के पास से एक बोतल नेपाली शराब जब्त किया है. वहीं, पुलिस ने गोपालपुर थाना के गहवा टोला निवासी छबिला उर्फ राजन कुमार(22) को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना में बाइक सवार अपराधियों ने PDS डीलर को मारी गोली

पटना से अभी तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. बाइक सवार अपराधियों ने PDS डीलर को गोली मार कर हत्या कर दी है. अपराधियों ने डीलर को गोली मारने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गये. घटना मसौढ़ी के पटना-गया मुख्य सड़क स्टेट हाइवे-1 के धनरूआ थाना स्थित बीर बाजार की है. 55 वर्षीय अधेड़ जनवितरण प्रणाली PDS विक्रेता खुबल यादव को बाइक से आये दो अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर स्थिति में लोगों ने पटना के एक निजी नर्सिंग में उपचार के भर्ती कराया. जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कॉलगर्ल सप्लायर ने पुलिस अधिकारियों के खोले राज

पुलिस अधिकारी लड़की के साथ रात गुजारने के बाद पैसा नहीं देते थे. पैसा मांगने पर मारपीट करते थे. वे जेल भेजने की भी धमकी दिया करते थे. मधेपुरा SP के मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कॉलगर्ल स्प्लायर (Call girl supplier) ने यह रहस्योघाटन किया. सोशल मीडिया पर उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. पूरा मामले के सामने आने के बाद डीआईजी शिवदीप लांडे ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है. जांच रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर सौंपने का निर्देश भी उन्होंने दिया है. इधर, मामले के सामने आने के बाद डीएसपी अमरकांत चौबे अवकाश पर चले गए हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नालंदा में हिंसक हुआ पटवन विवाद

नालंदा. सूखे से परेशान किसानों के बीच पटवन को लेकर आये दिन होनेवाले विवाद अब हिंसक रूप ले चुका है. नालांदा में इस प्रकार के एक मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना चंडी थाना क्षेत्र के बेलधन्ना गांव की है. यहां पटवन के विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पटना में नहीं थम रहा डेंगू का कहर

पटना. बारिश व गंदगी में पनपे मच्छरों से फैला डेंगू अभी काबू में नहीं आया है. शहर में नये मरीज मिलने की गति लगातार बढ़ रही है.अब डेंगू के मच्छर से काटने से बीमार कई मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. प्लेटलेट्स में अचानक गिरावट आने से मरीजों की सेहत बिगड़ रही है. डॉक्टर लगातार अलर्ट कर रहे हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर नगर निगम के स्थापना शाखा प्रभारी की संदेहास्पद स्थिति में मौत

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र हनुमान घाट के समीप पीपली धाम मोहल्ले में शनिवार सुबह नगर निगम के स्थापना शाखा प्रभारी गौतम मल्लिक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मौत के करीब पांच घंटे बाद बरारी पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें