13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 31 अगस्त की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ.

नीतीश कुमार ने फिर बीजेपी पर किया हमला

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलता तो विकास की गति तेज होती. ऊपर से राज्य का विकास फंड कम कर दिया गया. मीडिया पर कब्जा कर लिया गया है. जिनको काम नहीं करना होता है वो केवल प्रचार करते हैं. आज देश में केवल प्रचार हो रहा है, काम हो ही नहीं रहा है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज

पटना में पुलिस द्वारा एक बार फिर से नौकरी मांगने वाले अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है. यहां बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग ) कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों बीपीएससी की 67वीं पीटी परीक्षा दो दिन में दो पाली में कराने एवं परसेंटाइल सिस्टम लागू करने के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने पटना म्‍यूजियम के पास प्रर्दशनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. यहां कई छात्रों के घायल होने की भी खबर है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

बिहार में CBI की इंट्री बंद करने पर बोले तेजस्वी यादव

पटना. बिहार में सीबीआई की एंट्री बंद किये जाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें सीबीआई की रेड से कोई आपत्ति नहीं है, बल्कि एजेंसी के पॉलिटिकल कैरेक्टर से हमारा विरोध है. जिस तरह भाजपा के इशारे पर ये एजेंसियां काम कर रही हैं, हम केवल उसका विरोध कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी ने इस बात को लेकर भी सवाल किया कि पिछले आठ वर्षों में भाजपा के किसी भी एमपी या विधायक के ठिकानों पर रेड नहीं पड़ी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

निगम कर्मियों की हड़ताल से पांचवें दिन भी नहीं उठा कचरा

पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी है. इस वजह से घरों से कचरे का उठाव नहीं हो पा रहा है. इस वजह से शहर की सड़कों पर कचरे का अंबार लग गया है. जहां तहां जमा कचरे से अब दुर्गंध निकलने लगी है. और यह लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. शहर में जहां पहले लगभग 1000 टन कचरे का उठाव होता था वहीं हड़ताल के बाद से अभी सिर्फ 300 से 350 टन ही कचरा निकल पा रहा है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

बिहार के सभी जिलों में सिपाहियों को प्रशिक्षित कर भेजा जाएगा

पटना. पुलिस महा निदेशक एसके सिंघल ने कहा मंगलवार को कहा है कि रूरल पुलिसिंग में बिहार का राष्ट्र में उच्च स्थान है. हमारे यहां सीमित संसाधनों में भी अच्छा कार्य किया जाता है. 11 महीनों के भीतर 12686 सिपाहियों को प्रशिक्षित कर जिलों में भेजा जा रहा है यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

आरा में चल रहा था हिरण तस्करी का बड़ा कारोबार

आरा. भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में हिरण तस्करी का कारोबार करने का पता चला है. आरा की पुलिस ने हिरण तस्करी के एक नेक्सस का पर्दाफाश किया है. यहां गंगा के रास्ते नाव से हिरण की तस्करी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों तस्करों के पास से एक हिरण को बरामद किया. स्थानीय थाने की पुलिस ने हिरण को वन विभाग की टीम को सौंप दिया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

बिहार सरकार को नहीं मिल रहे टीचर

बिहार के छह हजार से अधिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में छठे चरण के निर्धारित शेड्यूल के तहत केवल 2716 शिक्षक(8 फीसदी) नियुक्त हो सके हैं. कुल खाली पदों की संख्या 32714 थी. इस तरह अब 29998 पद रिक्त रह गये हैं. सर्वाधिक रिक्तियां हायर सेकेंडरी स्कूलों में रह गयी हैं. यहां शिक्षकों के कुल पदों में तीन फीसदी ही पद भरे जा सके हैं. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

भागलपुर के दर्जनों गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

भागलपुर शहर समेत नाथनगर व सबौर में मंगलवार को बाढ़ की स्थिति आैर भयावह हो गयी. खासकर नाथनगर के दियारे पर स्थित एक दर्जन से अधिक गांवों में हाहाकार मचा हुआ है. लोग अपने परिवार व मवेशी के साथ छोटी नाव के सहारे सुरक्षित जगहों पर पहुंच रहे हैं. गांव से भागते भागते अनाज, चारा व घर के अन्य सामान में नाव से ढोकर किनारे तक पहुंचा रहे हैं. जैसे जैसे गंगा की लहरें उग्र हो रही हैं, ग्रामीणों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. मंगलवार तड़के सुबह टीएमबीयू के पीछे दियारे पर बसे बिंद टोला में अचानक कोलाहल बढ़ गया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

shelter home case: ब्रजेश ठाकुर ने ही बच्चों को किया था गायब

मुजफ्फरपुर. बालिका सुधार गृह कांड में मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्कालीन सहायक निदेशक देवेश कुमार शर्मा व तत्कालीन जांच अधिकारी कलावती कुमारी ने कोर्ट में गवाही दी. दोनों ने अपनी गवाही में ब्रजेश व उसके साथियों पर 11 महिलाओं व चार बच्चों को गायब करने का आरोप लगाया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

विधि विभाग से हटाये गये कार्तिकेय कुमार

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विवादों में घिरे विधि मंत्री कार्तिकेय कुमार को लेकर बड़ा फैसला किया है. सरकार में उनका विभाग बदल दिया गया है. कार्तिकेय कुमार अब विधि विभाग के मंत्री नहीं होंगे. इसकी जगह उन्हें गन्ना उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गन्ना उद्योग मंत्री शमीम अहमद अब विधि विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

मुजफ्फरपुर में बाइक की डिक्की से उड़ाए लाख रुपये

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के आखडाघाट रोड स्थित ओम बिल्डिंग के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने साइबर कैफे संचालक के बाइक के डिक्की से एक लाख रुपये उड़ाने की घटना में सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इसमें काले रंग का शर्ट और जींस और जूता पहले युवक की तस्वीर डिक्की से मास्टर के सहारे रुपये उड़ाने की तस्वीर कैद हुई है. वह वारदात को आसानी से अंजाम देकर पैदल की निकल भी गया. सीसीटीवी में कैद फूटेज के मुताबिक शातिर बाइक के पास पहुंचता है. वहां कोई नहीं है. कुछ देर इधर-उधर रेकी करता है. फिर एक मास्टर की से चंद सेकेंड में डिक्की खोलता है और रुपये का बंडल लेकर फरार हो जाता है. इसे लेकर पीड़ित ने फुटेज अहियापुर पुलिस को उपलब्ध कराया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें