बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने एक फौजी को गोली मारकर हत्या कर दी है. यह घटना कंकड़बाग इलाके की बतायी जा रही है. फौजी ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जा रहा था. अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर यह घटना को अंजाम दिया है. पटना में 24 घंटे के अंदर गोली मारने की यह दूसरी घटना है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
बिहार में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बना चुके हैं. नीतीश कुमार के इस कदम से बीजेपी अभी भी सदमें से नहीं उबर पाई है. बीजेपी बीते कुछ दिनों में बिहार में हुए आपराधिक वारदातों को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार पर जंगलराज का हवाला देते हुए करारा हमला कर रही है. वहीं, बीजेपी के आरोपों को नीतीश कुमार ने हस कर टाल दिया. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधायक बीमा भारती पर खासे नाराज हैं. बीमा भारती के ताजा बयान के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो गलत बोल रही हैं. बीमा भारती ने जो आरोप लगाये हैं, वह सही नहीं है. हर किसी को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है. भारती ने गलत बात कह रही है. उन्होंने कहा कि बीमा भारती को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. सीएम नीतीश ने कहा कि हमने बीमा भारती को इतनी इज्जत दी, लेकिन बीमा भारती ने गलत बात की. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
बिहार में नयी सरकार के गठन के बाद कांग्रेस की हिस्सेदारी को लेकर पार्टी के अंदर स्थानीय स्तर से लेकर केंद्र तक विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं. बिहार के कांग्रेसी नेता औऱ कार्यकर्ता पहले ही नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. अब पार्टी के केंद्रीय नेता गुलाम नबी आजाद ने भी इसपर सवाल उठा दिया है. गुलाम नबी आजाद आजाद ने कहा कि बिहार में गैर भाजपा दलों का साथ आकर सरकार बनाना स्वागत योग्य कदम है, लेकिन दुख इस बात का है कि कांग्रेस को सही हिस्सेदारी नहीं मिली है. आजाद ने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस को छोड़कर दूसरे घटक दलों को अच्छी संख्या में मंत्री पद मिले हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब महागठबंधन की सरकार सूबे में बन गयी है. तेजस्वी यादव बिहार के उप मुख्यमंत्री बने हैं और राजद अब जदयू व कांग्रेस के साथ मिलकर सत्ता में आ गयी है. वहीं बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद विपक्षी दल भाजपा ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. बीजेपी के निशाने पर आरजेडी के मंत्री हैं. उधर शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचे हैं. गुरुवार को उन्होंने राजद कोटे से बने मंत्रियों से मुलाकात की. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
मुजफ्फरपुर जिले के ब्रहमपुरा थाना क्षेत्र के एमआइटी गेट के समीप बुधवार की शाम सड़क पर शोरगुल कर रहे छात्रों को पुलिस ने रोका तो वह पुलिस से उलझ गये. दोनों के बीच नोक झोंक हुई. इसके बाद एमआइटी के छात्रों ने दो पुलिसकर्मियों दौड़ा कर पीट दिया. बंधक बना कर एक सिपाही का पिस्टल भी छीन ली. जब पुलिस लाइन से अन्य पुलिसकर्मी आये तो उन पर पथराव कर दिया. इसमें दो और पुलिसकर्मी घायल हो गये. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने बुधवार को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ठेकेदार गणेश कुमार से एस्टीमेट वृद्धि को मंजूरी के बदले एक लाख रुपये की डिमांड की थी. उसके बेऊर जेल रोड स्थित तीन मंजिल आवास से लगभग 20 लाख नकद और करीब 36 लाख के जेवरात मिलने के प्रमाण मिले हैं. मकान में अब भी निर्माण चल रहा है. सगुना मोड़ पर एक फ्लैट है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.