14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव ने RJD के मंत्रियों से की मुलाकात, सरकार में कामकाज का दिया मंत्र, सांसद-विधायकों से भी मिलेंगे

राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) ने पटना आने के बाद गुरुवार को आरजेडी कोटे से बने मंत्रियों से मुलाकात की. सरकार में कामकाज के तरीके को लेकर मंत्रियों को मंत्र दिया.

बिहार में सियासी उलटफेर के बाद अब महागठबंधन की सरकार सूबे में बन गयी है. तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री बने हैं और राजद अब जदयू व कांग्रेस के साथ मिलकर सत्ता में आ गयी है. वहीं बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद विपक्षी दल भाजपा ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. बीजेपी के निशाने पर आरजेडी के मंत्री हैं. उधर शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचे हैं. गुरुवार को उन्होंने राजद कोटे से बने मंत्रियों से मुलाकात की.

सीएम नीतीश ने की मुलाकात

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना पहुंचे. बुधवार को उनसे मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे. लालू यादव से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा. वहीं सूत्र बताते हैं कि इस दौरान दोनों के बीच सियासी बातचीत भी हुई. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व मंत्री तेजप्रताप यादव भी इस दौरान वहां उपस्थित रहे.

विधि मंत्री कार्तिक कुमार का विवाद

बुधवार देर शाम लालू यादव ने विधि मंत्री कार्तिक कुमार से भी मुलाकात की. बता दें कि कार्तिक कुमार को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया है. भाजपा ने उनपर आरोप लगाया है कि एक अपहरण मामले में वो फरार चल रहे हैं.

Also Read: शाहनवाज हुसैन पर दुष्कर्म मामले में केस दर्ज करने का आदेश, जानिये भाजपा नेता से जुड़ा पूरा मामला
आरजेडी सुप्रीमो एक-एक करके मंत्रियों से मिले

गुरुवार को लालू यादव ने राजद कोटे से बने मंत्रियों से मुलाकात की. आरजेडी सुप्रीमो एक-एक करके मंत्रियों से मिले और सरकार चलाने के लिए सभी को मंत्र दे रहे हैं. बता दें कि लालू-राबड़ी के बाद अब तेजस्वी यादव राजद के तरफ से चेहरा बने हैं और कमान उनके हाथ में सौंपी गयी है.

भाजपा को लेकर प्लानिंग

तेजस्वी पूर्व के तरीके से अलग सरकार चलाना चाहते हैं, ऐसे उनकी गतिविधि और बयानों में दिखता है. वहीं विधि मंत्री के विवाद में घिरने के बाद लालू यादव अब अपने मंत्रियों को सलाह देने में लगे हैं. साथ ही भाजपा जिस तरह राजद पर हमलावर है उसे देखते हुए आगे के लिए अपने मंत्रियों को मंत्र दे सकते हैं.

नाराज चल रहे विधायकों को मनाएंगे सुप्रीमो!

सूत्र बताते हैं कि राजद सुप्रीमो पार्टी के उन विधायकों से भी मुलाकात कर सकते हैं जो मंत्री पद के बंटवारे के बाद से नाराज चल रहे हैं. साथ ही पार्टी के अन्य विधायक और सांसदों से भी वो मिलेंगे और आगे सरकार व पार्टी में काम करने को लेकर मंत्र व रणनीति बताएंगे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें