11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बड़ा हादसा: बेपटरी हुई मालगाड़ी का मलबा हटाने में जुटे रेलकर्मी की मौत, मचा कोहराम

बिहार में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. गया के गुरपा स्टेशन के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी का मलबा हटाने में जुटे रेलवे कर्मी की मौत हो गयी. क्रेन की चपेट में आ जाने से कर्मी की मौत हुई है. जबकि एक अन्य कर्मी गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं.

बिहार के गया जिले में पिछले दिनों गुरपा स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के अधिकतर डिब्बे बेपटरी हो गये थे. इस दुर्घटना के बाद मालगाड़ी का मलबा हटाने में जुटे रेलवे कर्मी की मौत की सूचना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि मलबा हटाने के दौरा ही क्रेन से दबकर कर्मी की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान धनबाद लोको शेड के रंजीत कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है.

26 अक्टूबर को हुआ था हादसा

बता दें कि धनबाद रेल मंडल के गुरपा स्टेशन के पास बीते 26 अक्टूबर को बड़ा रेल हादसा हुआ था. हजारीबाग टाउन से दादरी जा रही एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी थी. इस मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था. जिसके 53 वैगन पटरी से नीचे उतर गये थे. इंजन का ब्रेक फेल होने से ये घटना घटी थी. 100 की रफ्तार से दौड़ती मालगाड़ी का वीडियो भी सामने आया था जिसमें मालगाड़ी अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करते हुए दौड़ रही थी.

वैगन अचानक नीचे गिर गया

करीब दो दिनों तक धनबाद-गया रूट की रेल सेवा पूरी तरह ठप रही थी. 28 अक्टूबर को ही देर रात से रेल सेवा फिर से शुरू हो सकी थी. इस बीच रेलवे की ओर से ट्रैक से मलबा हटाने का काम चल रहा था. क्रेन की मदद से लगातार क्षतिग्रस्त वैगन को उठाकर रखा जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अचानक एक हादसा हुआ जब एक वैगन को क्रेन के जरिये उठाया जा रहा था. एक वैगन अचानक नीचे गिर गया.

Also Read: बिहार उपचुनाव 2022 महागठबंधन की नयी सरकार के लिए लिटमस टेस्ट, दोनों सीटों पर BJP-RJD में सीधी टक्कर
एक रेलकर्मी जख्मी

वैगन मौके पर खड़े दो रेलकर्मियों के ऊपर ही गिर गया. इस दौरान दोनों वैगन के नीचे दब गये. दोनों कर्मियों को बाहर निकालकर फौरन अस्पताल ले जाया गया. लेकिन एक कर्मी की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रुप से जख्मी है. घटनास्थल पर रेलवे के वरीय अधिकारी पहुंचे. जख्मी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel