Bihar News: राज्य सरकार ने बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत कृषि प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना और विस्तार के लिए अनुदान देने का फैसला किया है. इस नीति के तहत मखाना, शहद, फल एवं सब्जी प्रसंस्करण, मक्का, बीज, औषधीय और सुगंधित पौधे तथा चाय से जुड़े उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा. सरकार का उद्देश्य कृषि को सिर्फ खेती तक सीमित न रखकर उसे उद्योग और रोजगार से जोड़ना है.
25 लाख से 5 करोड़ तक की परियोजनाओं को मिलेगा लाभ
नई नीति के अनुसार न्यूनतम 25 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक की परियोजनाएं इस अनुदान के दायरे में आएंगी. इसका लाभ व्यक्तिगत निवेशक के साथ-साथ प्रोप्राइटरशिप फर्म, साझेदारी फर्म, एलएलपी और किसान उत्पादक कंपनी यानी एफपीसी भी ले सकेंगी. इससे छोटे उद्यमियों के साथ-साथ संगठित किसान समूहों के लिए भी उद्योग लगाने का रास्ता खुलेगा.
ऋण से जुड़ी होगी पूंजीगत सब्सिडी
इस योजना के तहत दी जाने वाली पूंजीगत सब्सिडी पूरी तरह से ऋण से जुड़ी होगी. परियोजना लागत का कम से कम 20 प्रतिशत मियादी ऋण बैंक या वित्तीय संस्थान से लेना अनिवार्य होगा. सरकार का मानना है कि इससे निवेश की गंभीरता बनी रहेगी और योजनाएं कागजों से निकलकर जमीन पर उतरेंगी.
विशेष वर्गों को मिलेगा अतिरिक्त अनुदान
सरकार ने सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए विशेष वर्गों के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन का भी प्रावधान किया है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के निवेशकों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त पूंजीगत अनुदान मिलेगा. वहीं महिला उद्यमी, एसिड अटैक पीड़ित, युद्ध विधवाएं, दिव्यांग और तृतीय लिंग के निवेशकों को 2 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान का लाभ दिया जाएगा.
जमीन और अनुमति की शर्तें भी तय
आवेदन करने वाले निवेशक के पास परियोजना भूमि का स्वामित्व होना चाहिए या फिर कम से कम 30 वर्षों के लिए पंजीकृत पट्टा अनुबंध जरूरी होगा. इसके साथ ही भूमि उपयोग परिवर्तन यानी सीएलयू की अनुमति सक्षम प्राधिकारी से लेना अनिवार्य किया गया है. इससे औद्योगिक निवेश में कानूनी स्पष्टता बनी रहेगी.
कृषि से उद्योग और रोजगार की ओर बिहार
मखाना और शहद जैसे उत्पादों में बिहार की पहले से मजबूत पहचान है. ऐसे में प्रसंस्करण उद्योग लगने से किसानों को बेहतर दाम, स्थानीय स्तर पर रोजगार और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी. इस योजना से बिहार का कृषि क्षेत्र धीरे-धीरे मूल्यवर्धन और निर्यात की दिशा में बढ़ सकता है.

