बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड (बीएसआरटीसी) मुजफ्फरपुर डिपो को 30 नयी डीजल बस और चार पिंक बस मिलेगी. पटना में सीएम इसका उद्घाटन करेंगे. चार पिंक बस जो उपलब्ध होंगी वह केवल महिला यात्रियों के लिए होंगी, जिसके रूट का निर्धारण अगले दो से तीन दिन में हो जायेगा. इन बसों को उन रूट में चलाया जायेगा. बहुत सी कामकाजी महिलाएं व युवतियां शहर से आसपास के क्षेत्रों में नौकरी करने जाती और ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आती है उन रूट में पिंक बस चलाने की प्राथमिकता होगी. उक्त जानकारी बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने दी.
इन जिलों के लिए चलेंगी बसे
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सीएम द्वारा उद्घाटन के बसों की खेप इमली चट्टी स्थित डिपो में आ जायेंगी. जो 30 नयी बसें उपलब्ध होंगी उसका रूट तय हो चुका है और परमिट भी बन चुका है. टू बाइ टू ये डिलक्स बसें है और इसकी सीट काफी आरामदायक है. ये बसें पटना, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर और दरभंगा रूट में चलेंगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दो सौ हो जायेंगी बसों की संख्या
इन बसों के आने से मुजफ्फरपुर डिपो में बसों की संख्या दो सौ हो जायेंगी. सुबह और शाम के समय नौकरी पेशा वाले लोग जो प्रतिदिन एक जिले से दूसरे जिले आते जाते है उन सभी यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होंगी. सुबह के समय ऑफिस आवर में बसों के खुलने का अंतराल जो 25 से 30 मिनट के जगह 15 मिनट पर खोली जायेंगी.