10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली शादीशुदा महिला, ग्रामीणों ने खूंटे में बांध कर की पिटाई

बिहार के कटिहार में एक प्रेमी-प्रेमिका को परिजन एवं ग्रामीणों ने प्रेमिका के घर पर अश्लील हरकत करते पकड़ लिया. महिला के ससुर, सास, देवर एवं दर्जनों ग्रामीणों ने दोनों को रस्सी से खूंटे में बांधकर जमकर धुनाई कर दी.

कटिहार : बिहार के फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा गांव में बुधवार को अहले सुबह एक प्रेमी-प्रेमिका को परिजन एवं ग्रामीणों ने प्रेमिका के घर पर अश्लील हरकत करते पकड़ लिया. महिला के ससुर, सास, देवर एवं दर्जनों ग्रामीणों ने दोनों को रस्सी से खूंटे में बांधकर जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपित फुलडोभी गांव के निरंजन मालाकार को खूंटे से रस्सी खोल के बंधन से मुक्त कराया.

पीड़ित महिला को भी अधमरा हालत में अपने कब्जे में लेकर फलका थाना में ले आया तथा दोनों को फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया गया. प्राप्त जानकारी अनुसार फुलडोभी निवासी निरंजन मालाकार हथवाड़ा गांव पीड़ित महिला के घर पर आया था. इसी बीच ग्रामीणों ने महिला के घर में पकड़ लिया दोनों को खूंटे में जोड़कर जमकर धुनाई कर दी. लोगों ने बताया कि आरोपित कई वर्षों से महिला के घर पर आता-जाता था. आगे उनलोगों ने आरोप लगाया कि आरोपित का उक्त महिला से नजायज संबंध है. महिला के पति पंजाब में मजदूरी का काम करता है. इससे आरोपित बेरोकटोक आते-जाते रहता है. इससे समाज का माहौल गन्दा हो रहा था.

दस लोगों मामला दर्ज

पीड़ित महिला ने इस घटना को लेकर ससुर देवर सहित दस लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर घर में घुस तोड़ फोड़ एवं मारपीट करने का आरोप लगा कर मामला दर्ज करने के लिए फलका थानाध्यक्ष से गुहार लगायी है. महिला ने बताया कि निरंजन मालाकार मेरे पति का दोस्त है. वह किसी मामले को लेकर दिन में लगभग आठ बजे मेरे घर आया था. इसी बीच मेरे सास ससुर व सैकड़ों ग्रामीणों ने हमको पकड़ कर बांध दिया और बुरी तरह मार पीट करने लगा. जब मेरी बेटी छुड़ाने आयी. उसे भी लोगों ने पीट दिया. फलका थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर दस लोगों मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के पति का इंतजार है. अगर आरोपित के विरुद्ध आवेदन देता है, तो आरोपित को जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें