9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: छह धूर जमीन के लिए 20 वर्ष से चल रहा था विवाद, फायरिंग में मां बेटे सहित तीन लोगों मौत

बिहार के मधुबनी में खुटौना के लौकहा थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के सहोरबा गांव में दो पक्षों के बीच सिर्फ छह धूर जमीन के लिए हुई गोलीबारी में एक महिला सहित तीन लोगों की जान चली गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले 20 वर्ष भागेश्वर यादव व विष्णुदेव यादव के बीच विवाद चल रहा है.

बिहार के मधुबनी में खुटौना के लौकहा थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के सहोरबा गांव में दो पक्षों के बीच सिर्फ छह धूर जमीन के लिए हुई गोलीबारी में एक महिला सहित तीन लोगों की जान चली गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले 20 वर्ष भागेश्वर यादव व विष्णुदेव यादव के बीच विवाद चल रहा है. शनिवार को इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के बीच मारपीट व गोलीबारी हुई. मारपीट व गोलीबारी की घटना में दोनों पक्ष के एक-एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बीच-बचाव करने आयी माधोपुर पंचायत के मुखिया अरविंद गुरमैता की 65 वर्षीय मां बिजली देवी के सिर पर गहरी चोट व गोली लगने से मौत हो गयी.

पांच लोग गंभीर रुप से हुए घायल

विवाद सुलझाने की कोशिश करने वालों समते अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनमें से एक रवींद्र गुरमैता को सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि राम प्रसाद यादव, रामबल्लभ यादव, लक्ष्मी यादव व रौशन कुमार यादव का इलाज खुटौना स्थित सीएचसी में किया जा रहा है. इस घटना में तीन लोगों की मौत होने से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार विवाद हुई है. मगर खूनी खेल से सभी सन्न हैं.

Also Read: अमित शाह का बिहार दौरा: मगध को नवादा से साधेंगे गृहमंत्री, जनसभा को करेंगे संबोधित, मंच-पंडाल बनकर तैयार
पुलिस कर रही कैंप

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा, लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल, लौकही, ललमनियां व खुटौना थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर कैंप कर रही है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बतायी जा रही है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्ताल पहुंचाया तथा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में आसपास के लोगों के साथ परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. दोषियों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel