21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: नालंदा में ट्यूशन पढ़ने गई थी छात्रा, आज सुबह तालाब में मिला शव, पुलिस कर रही जांच

बिहार के नालंदा में एक तालाब से बच्ची का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि भागन बिगहा ओपी थाना इलाके के मोरा तालाब में एक 13 वर्ष की बच्ची का शव मिला.

बिहार के नालंदा में एक तालाब से बच्ची का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि भागन बिगहा ओपी थाना इलाके के मोरा तालाब में एक 13 वर्ष की बच्ची का शव मिला. तालाब में शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्ची की पहचान मूसेपुर गांव निवासी रुदल कुमार की पुत्री रिया कुमारी के रुप में हुई है. बच्ची के परिजनों ने बताया कि वो बुधवार की शाम ट्यूशन पढ़ने के लिए गयी थी. मगर रात में लौट तक वापस नहीं आयी. देर शाम से ही पूरा परिवार बच्ची तलाश कर रहा था.

दोस्त के साथ जाने की बात कहकर निकली थी बच्ची

परिजनों ने बताया कि रिया अपने घर से दोस्त के साथ ट्यूशन पढ़ने जाने की बात कहकर गयी थी. ट्यूशन पढ़कर आते वक्त रिया तालाब की तरफ चली गई और बाकी सहेलियां घर चली गईं. जब रात तक रिया घर नहीं आयी तो उसकी सहेलियों से पूछताछ किया गया. उन्होंने बताया कि घर आने के वक्त वो तलाब में नहाने के लिए चली गयी. इसके बाद परिजन तालाब खोजने गए. मगर बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद, सुबह तालाब में शव मलने की सूचना पर परिवार वहां पहुंचा और शव की पहचान की.

Also Read: बिहार: मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा घेरे में घुसा बाइक सवार, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव: पुलिस

भागना बिगहा ओपी के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि तालाब से किशोरी का शव मिलने की सुचना ग्रामीणों के द्वारा दी गयी. पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. देखने से लग रहा है कि बच्ची नहाने के दौरान तालाब में डूबी है. हालांकि, अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें