9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: बिहटा में भूमि विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, तीन बच्चे समेत आधा दर्जन लोग जख्मी

पटना के बिहटा में इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में मकान निर्माण के दौरान शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं.

‍Bihar Crime News: पटना के बिहटा में इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में मकान निर्माण के दौरान शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. वहीं, पास में ही अपने घर के दरवाजे पर बैठे 08 वर्षीय यश कुमार उर्फ रामजी, सत्यम उर्फ भरत कुमार 06 वर्ष, निशी कुमारी 16 वर्ष, गोल्डी कुमारी 18 वर्ष, सुन्दरकालो देवी 75 वर्ष, विष्णु सिंह 40 वर्ष को गोली लगी. इसके बाद सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे इमादपुर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश व पूर्व जीला पार्षद सदस्य शौलेन्द्र राम ने सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरारी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

क्या था मामला

जख्मी विष्णु ने बताया कि बिहटा के ही श्यामलाल सिंह, रामाकान्त सिंह, श्यामाकान्त सिंह, सीआरपीएफ जवान शिवजी सिंह, शुभभ सिंह निर्माण कार्य कें दौरान आए और बोले की काम ठीक ठाक से चल रहा है, इसके बाद सभी लोग चले गए. करीब आधे घंटे के बाद पिर पहुंच गाली गलौज करने लगे और बोले की काम बन्द करो, काम नहीं होगा. तू-तू , मैं-मैं से शुरू हो गया, जिसको लेकर सभी बच्चे व महिलाए दौड़ कर देखने के लिए दरवाजे पर पहुंचे ही थी कि विरोधी पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिग शुरू कर दिया. विष्णु सिंह के अनुसार घटना स्थल पर लगभग 20-30 राउंड फायरिंग की गई.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: पटना-हटिया वंदे भारत की समय सारिणी तैयार, जानें टाइम, रूट और किस दिन से चलेगी ट्रेन
पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए आरोपी

इस संबंध में सीडीपीओं राहुल सिह ने बताया कि जमीनी विवाद में एक पक्ष से फायरिंग कि गई है. जख्मी के पिता रामलाल सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपी राहुल सिंह, तरारी थानाध्यक्ष विजय कुमार, सिकरहटा थानाघ्यक्ष पवन कुमार, चौरी थानाध्यक्ष, सहार थानाध्यक्ष सहित ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel